बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मेघावी छात्राओं को किया सम्मानित

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

सुलतानपुर संवाददाता- Ashutosh Srivastava

Sultanpur: जिलाधिकारी जसजीत कौर के कुशल निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जनपद की मेघावी छात्राओं को सम्मानित किये जाने हेतु गतिविधि पहल पर मेघावी टापर छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम पं० राम नरेश त्रिपाठी सभागार में रखा गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा पार्टी के डॉ० आर० ए० वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, विधायक विनोद सिंह आदि लोग इस कार्यक्रम में रहे उपस्थित की भव्यता के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Read more: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल…

प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

दरअसल, आपको बता दे कि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाध्यक्ष द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत उपस्थित छात्राओं एवं अन्य लोगों को शपथ दिलाकर बेटियों के प्रति समाज में लोगो की मानसिकता में बदलाव लाने हेतु अपील की गयी।साथ ही नारी सशक्तिकरण के विभिन्न उदाहरणों जैसे-वर्तमान माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू सहित अन्य क्षेत्रों जैसे-डॉक्टर, इंजिनियर, वैज्ञानिक महिला पायलट, अंतरिक्ष आदि महिलाओं के प्रतिभा के बारे में उपस्थित छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।

उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए

विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह द्वारा उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यह कहा गया। कि उनका शिक्षा से पुराना नाता है जब सुलतानपुर में विद्यालयों की संख्या नहीं थी तब केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज एक ऐसा था जहां पर बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करके उच्च अनेक पदों पर रही है। वर्तमान समय में ग्राम, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए बहुत से विद्यालय है। उनके द्वारा कहा गया कि छात्राएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। साथ ही आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी।

Share This Article
Exit mobile version