‘मानसिक संतुलन खराब हो गया है..’Acharya Pramod Krishnam ने राहुल गांधी पर बोला हमला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

संवाददाता- मुबारक अली

Sambhal: संभल में पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने छतरपुर में बुलडोजर एक्शन पर राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन को पूरे देश में लागू करने की मांग की है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेशनल कांफ्रे़स के गठबंधन को बेमेल निकाह बताते हुए कहा कि जल्द तलाक होगा। एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि बुलडोजर समस्या का समाधान नहीं है मगर जुल्मी बलात्कारी अत्याचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

Read More: Mayawati का Congress पर तीखा हमला…कहा- SC/ST आरक्षण और जातीय जनगणना पर चुप्पी क्यों?

‘राहुल गांधी किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं’

इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. वे अपराधियों का बचाव कैसे कर सकते हैं? राहुल गांधी को शर्म करना चाहिए उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है. राहुल गांधी किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं। आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन को पूरे देश में लागू करने की मांग की। उन्होंने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को बेमेल निकाह बताते हुए कहा कि जल्द तलाक हो जाएगा।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से पूछा सवाल

वहीं उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए पूछा कि क्या वह जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लगवाना चाहते ? क्या वह पाकिस्तान से दोस्ती करना चाहते है, अफसोस यह है कि राहुल गांधी उनसे बड़ी मोहब्बत करते हैं जो पाकिस्तान से मोहब्बत करते हैं। योगी आदित्यनाथ के कांग्रेस पर उसका झंडा देखने वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा कि जितनी इस देश में बीमारियां है. उनकी जड़ कहीं ना कहीं कांग्रेस में है.

Read More: Janmashtami 2024: बांकेबिहारी के शरण में पहुंचे CM योगी,ठाकुरजी के अद्भुत स्वरूप का किया दर्शन

‘कांग्रेस ने 75 साल में देश को बहुत से जख्म दिए’

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस ने 75 साल में देश को बहुत से जख्म दिए हैं. आज की जो कांग्रेस है वह कांग्रेस नहीं है आज की कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है. पहली जो कांग्रेस थी वह देश को जोड़ कर रखना चाहती थी. इसलिए आज की और पहले की कांग्रेस जमीन आसमान का फर्क है लेकिन मुझे अफसोस होता है कि अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार उद्धव ठाकरे जैसे सीनियर नेता नेता राहुल गांधी को अपना नेता मानते हैं जिन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्हें एक अच्छे हॉस्पिटल में जाने की जरूरत है.

कोलकाता कांड पर क्या बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम ?

नरेंद्र मोदी को देश को जरूरी बताते हुए उन्होंने कोलकाता कांड को विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील बताया है। इसके साथ ही कोलकाता कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, कोलकाता कांड विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, अगर अखिलेश यादव मायावती जी के हितैषी हैं तो वह 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दें, तो वह उन्हें समर्थन देंगे.

Read More: Kangana Ranaut के बयान पर छिड़ी सियासत! विवादित टिप्पणी पर भड़की Congress,कहां- ‘मांफी मांगें BJP नेता’

Share This Article
Exit mobile version