रायबरेली एम्स के सामने रोड पर एक्सीडेंट घटनाओं को रोकने हेतु DM को सोपे ज्ञापन..

Mona Jha
By Mona Jha

रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह


रायबरेली : रायबरेली एम्स केमिस्ट एसो शिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के अगुवाई में सैकड़ो व्यापारियों ने एम्स के सामने 4 महीने से अधूरी बनी पड़ी जर्जर रोड को अति शीघ्र बनवाने के लिए पीएम रायबरेली को सोपा ज्ञापन जिसमें व्यापारियों ने कहा की चार माह पहले एम्स के सामने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 7 मी फोरलेन को खोदकर कर उसमें गिट्टी डालकर रोड छोड़ दिया गया। जिससे आए दिन 6 /7 लोग गिरकर चोटिल होते हैं, तथा एम्स में इलाज के लिए रोजाना दो-तीन हजार लोगों को जर्जर रोड से गुजरना पड़ता है। वहीं धूल धक्कड़ व गिरकर चोटिल होना इत्यादि परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

रोड के बीचो-बीच से 11000 बिजली की लाइन हुआ पेड़ है। जिससे किसी दिन बहुत बड़ी घटना की आशंका है, सभी व्यापारियों ने डीएम महोदय से मांग की रोड को जल्द से जल्द बनाए जाने के निर्देश देने का कष्ट करें उपरोक्त ज्ञापन में मुख्य रूप से केमिस्ट्री संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी के साथ उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्यक्ष महामंत्री वीरेंद्र सिंह मुंशीगंज व्यापारी नेता वीरेंद्र अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे और जिलाधिकारी रायबरेली से अपनी बात को पहुंचने का काम किया।

Read more :विवि की परीक्षा रद्द, छात्राओ ने काटा हंगामा

घर से निकले युवक से लाठी की दम पर बेखौफ दबंगों ने किया मार-पीट..

रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह

रायबरेली : रायबरेली में दबंगों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हो चुके हैं एक ऐसे बेखौफ दबंग जो अपने पैतृक घर से निकल रहे युवक से लाठी डंडों की दम मार-पीट कर गले में पहनी सोने की चैन व रुपयों की लूट कर ली दरअसल पूरा मामला जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र स्थित बिझला मऊ गांव का है। जहां के निवासी पीड़ित प्रेम साहू ने बताया की हम अपने परिवार के साथ भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं।

Read more :OLA ने कस्टमर्स के लिए नई पार्सल सर्विस की शुरू, दो दिनों के लिए फ्री सेवा

5 अक्टूबर गुरुवार की रात हम अपने गांव डलमऊ गये थे रात-भर घर पर रुकने के बाद बिझला मऊ गांव से सुबह तीन बजे के करीब जैसे ही गांव से बाहर निकले वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे केवल प्रसाद व संदीप नाम के दो दबंगों ने लाठी डंडों के दम पर डराकर रोंक लिया और पर्स में रखे रुपए व गले में पहनी सोने की चेन छीन लिया थप्पड़ों से मारने के बाद कहा की डलमऊ थाना गये तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा पीड़ित प्रेम ने एसपी आलोक प्रियदर्शी की चौखट पर शिकायतीपत्र देते हुए आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Share This Article
Exit mobile version