राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश
प्रतापगढ़। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने जिला कारागार, जिला अस्पताल, वन स्टाप सेन्टर एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। आयोग के सदस्य ने जिला कारागार में महिला बैरक का निरीक्षण किया जिसमें 41 महिलायें व 4 बच्चे पाये गये, महिलाओं से जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी, साथ ही साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

  • आयोग के सदस्य ने जिला कारागार व जिला महिला चिकित्सालय अस्पताल किया निरीक्षण,
  • बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति करवाने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही जाये-सदस्य श्याम त्रिपाठी

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उसके उपरान्त जिला महिला चिकित्सालय में पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की गयी और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी और उपस्थित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय परिसर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 08 बालिकाओं को आयोग के सदस्य द्वारा बधाई संदेश, बेबी किट एवं मिष्ठान आदि का वितरण नवजात बच्चियों को किया गया।

उसके उपरान्त राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, आबकारी, प्रोबेशन, नेहरू युवा केन्द्र, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुये आपस में समन्वय बनाते हुये बच्चों के हित में कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को किसी भी प्रकार समस्यायें न हो इसके लिये विभिन्न योजनायें संचालित है।

उन्होने बताया कि जनपद में कोविड-19 के दौरान जिन बच्चों के माता/पिता की मृत्यु हुई थी उन बच्चों को लाभ दिलाने हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जनपद के 178 बच्चे चिन्हित किये गये जिनकों लाभ दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि 01 मार्च 2020 के पश्चात् जिन बच्चों के माता/पिता की किसी अन्य बीमारी की वजह से मृत्यु हो गयी है.

उनके बच्चे जो 18 वर्ष के नीचे है उन्हें उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत जनपद के 248 बच्चों को लाभ दिया जा रहा है और इन बच्चों का गोल्डेन कार्ड भी बना है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अधिकारी से कहा कि कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थियों का ज्यादा से ज्यादा आवेदन फार्म भराये जाये जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।

आयोग के सदस्य ने जिला कारागार व जिला महिला चिकित्सालय अस्पताल किया निरीक्षण

आयोग के सदस्य ने अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी से मदरसों के सर्वे की जानकारी ली तो बताया गया कि 90 मदरसे सर्वे में पाये गये जिनकी मान्यता नही है और 160 मदरसे मान्यता प्राप्त है जिनमें फार्म भराये जा चुके है। आबकारी विभाग की समीक्षा में सदस्य ने निर्देशित किया कि शराब/मदिरा की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये और दुकानों का निरीक्षण भी किया जाये।

उन्होने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सचेत किया कि जनपद के जिन मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरा नही लगा है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये।

बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति

उन्होने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा निराश्रित बालक-बालिकाओं के कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है उनका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये प्रत्येक पात्र बालक-बालिकाओं तक उनको पहुॅचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

साथ ही उन्होने कहा कि बाल श्रम, भिक्षावृत्ति तथा नशे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत ही गम्भीर है इसलिये पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये अभियान चलाकर जनपद की औद्योगिक इकाइयों व अन्य स्थलों पर औचक निरीक्षण करते हुये बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति करवाने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

भिक्षावृत्ति करवाने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही

उन्होने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि उनके द्वारा जनपद में एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये स्कूल, कालेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों व औद्योगिक इकाईयों में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करते हुये ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की कार्यवाही की जाये एवं जनपद में एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाये ताकि युवाओं को नशे की ओर जाने से रोका जा सके।

बैठक में उप जिलाधिकारी न्यायिक, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता सहित सदस्य बाल कल्याण समिति, सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर, चाइल्ड लाइन के सदस्य एवं अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version