Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की मतदान की तारीख में बस कुछ दिन बाकी रह गए है. ऐसे में देश के सभी राजनीतिक दल चुनावी रैलियां और जनसभा करने में लगे हुए है. इसके साथ ही सियासी पारा भी हाई है. सभी दल चुनावी मैदान में अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारते हुए दिखाई दे रहे है. पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है. इसी कड़ी में आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कश्मीर घाटी में तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
read more: Mukhtar की मौत के बाद गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव,यूपी सरकार पर लगाए बड़े आरोप..
तीन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
बता दे कि इस समय देश में सभी पार्टियां आगामी चुनाव को लेकर बहुत ही सक्रिय दिखाई दे रही है. हर एक दल जनता को साधने के लिए चुनावी रैलियां और जनसभाएं करने में लगे हुए है. वहीं जम्मू में पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. आज पार्टी ने ऐलान किया कि वो अनंतनाग सीट से मैदान में उतरेंगी. महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि वहीद पारा श्रीनगर और फैयाज मीर बारामुला से मैदान में होंगे. वहीद पारा पार्टी के यूथ विंग के अध्यक्ष हैं. वहीं मीर फैयाज पूर्व राज्यसभा के सदस्य हैं.
‘कांग्रेस का जम्मू में समर्थन करेंगे’
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा, “हम कश्मीर की सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस का जम्मू में समर्थन करेंगे. हमने कश्मीर में भी गठबंधन की कोशिश की और सीटों की घोषणा के लिए फारूक अब्दुल्ला को अधिकृत किया था. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के सार्वजनिक ऐलान की वजह से हमें चुनावी मैदान में आने के लिए मजबूर होना पड़ा.”
read more: फ्रिज और स्मार्ट TV के बिल! किस तरह Hemant Soren के दावे को ED ने किया खारिज ?
‘कांग्रेस समर्थन करे या न करें’
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि “मैं सभी लोगों से अपील करती हूं चाहे वो कश्मीरी हों, गुज्जर हों, बकरवाल हों या पहाड़ी हों, वो हमारा समर्थन करें. हमने कश्मीर के स्थिति को प्रमुखतार से रखा है और जिस तरह के दबाव एजेंसियों के जरिए बढ़ा है. अत्याचार एक नॉर्म बन गया है और हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा.”पीडीपी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि भले ही कांग्रेस उनका समर्थन करे या न करे, उन्हें लोगों और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस से भी समर्थन की अपील की.
जम्मू-कश्मीर में कब होंगे चुनाव ?
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण में उधमपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में जम्मू सीट पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण यानी 7 मई को अनंतनाग सीट पर वोटिंग होनी है. 13 मई को चौथे चरण के तहत श्रीनगर और पांचवें चरण में 20 मई को बारामूला सीट पर वोटिंग होगी. नतीजे 4 जून को आएंगे. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटे हैं.
read more: ‘हम एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएंगे’चुनाव से पहले Rahul Gandhi का वादा