PM मोदी से मिलना प्रमोद कृष्णम को पड़ा भारी , 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित

Mona Jha
By Mona Jha

Acharya Pramod Krishnam : लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। ठीक वैसे-वैसे सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में तेजी ला रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों काफी सुर्खियों में है, खासकर तब से जब से उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की है। बता दें कि उनकी ये मुलाकात और लगातर पार्टी विरोधी टिप्पणियों करना लगता है कांग्रेस को रास नहीं आया ,तभी तो कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के बड़े नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कृष्णम कांग्रेस के नेतृत्व से नाराज थे और पार्टी की रणनीति और नीतियों को लेकर भी खुलकर आलोचना कर रहे थे।

Read more : शर्मा-विश्वकर्मा समाज के लोगों ने जताया Samajwadi Party का आभार

BJP का समर्थन कर हलचल मचा दी

इतना ही नहीं प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर को लेकर BJP का समर्थन कर हलचल मचा दी थी, इसके अलावा उन्होंने 19 फरवरी को संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री सहित BJP के कई दिग्गज नेताओं से मिल कर आमंत्रित किया था। बताया जा रहा है कि इन सब के वजह इन्हें निष्कासित कर दिया है। वहीं इस बात जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी इसकी जानकारी दी।

Read more : Floor Test से पहले Bihar में राजनीतिक हलचल तेज,RJD और JDU अपने विधायकों को बचाने में जुटी

“प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से हुए छह साल के लिए निष्कासित”

वहीं कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि – “अनुशासनहीनता और बार-बार पार्टी विरोधी टिप्पणियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”

Read more : सपा प्रदेश अधय्क्ष Naresh Uttam Patel पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में पहुंचे

22 जनवरी को अयोध्या भी गए थे..

आपको बता दें कि हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर PM नरेंद्र मोदी और भाजपा की जमकर तारीफ की थी। वे 22 जनवरी को अयोध्या भी गए थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग न लेने पर कांग्रेस की आलोचना की थी।

Read more : आज का राशिफल: 11-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 11-02-2024

BJP के कई दिग्गज नेताओं से मिले..

पीएम से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजनाथ सिंह और सीएम योगी से मुलाकात कर ने से राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी शुरु हो गई। जिसके बाद से ये भी कयास लगाया जा रहा है की आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस छोड़कर BJP का हाथ न थाम ले, दरअसल इन दिनों अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद खुलकर अपनी ही पार्टी की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने यहां तक कह दिया कि- ” इंडी गठबंधन नाम की कोई चीज अब नहीं बची, बिहार में नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया। अब उत्तर प्रदेश में रालोद मुखिया जयंत चौधरी इसका श्राद्ध करेंगे..”

Share This Article
Exit mobile version