उ0प्र0 विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति’’ की बैठक सम्पन्न

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय

  • अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों का फोन को अवश्य उठायें, लापरवाही न बरते
  • जनप्रतिनिधियों के प्रार्थना पत्रों व शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करायें-एमएलसी विजय बहादुर पाठक
  • विशेषाधिकार समिति के एमएलसी द्वारा विकास भवन परिसर, अमृत सरोवर व दिव्यांग विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

प्रतापगढ़। उ0प्र0 विधान परिषद की ‘‘विशेषाधिकार समिति’’ की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी जिसमें बैठक की अध्यक्षता एमएलसी विजय बहादुर पाठक द्वारा की गयी। इसके अतिरिक्त विशेषाधिकारी समिति में एमएलसी पवन सिंह चौहान, अशोक अग्रवाल व कुंवर महराज सिंह सहित जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया,

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, पी0डी0 डीआरडीए रामचन्द्र शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि लाल साहब सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Read More: “मोदी सरकार के 9 वर्षों में देश में विकास की धारा बह रही है – डोंगरा”

बैठक में विशेषाधिकार समिति के एमएलसी ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। बैठक में विशेषाधिकार समिति की अध्यक्षता कर रहे एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की बैठक महीने के अन्त में किसी भी दिन करा ली जाये जिससे जनता की समस्याओं का निस्तारण होता है और उसका लाभ समय से मिल पाता है।

अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नम्बर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों अपने-अपने मोबाइल में फीड कर लें जिससे कि कोई दूसरा व्यक्ति उसका दुरूपयोग न कर सके।

जनप्रतिनिधियों का किसी भी प्रकार से हनन न होने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों का फोन अवश्य उठायें, यदि किसी कारणवश फोन न उठा पाये तो जब समय मिले जनप्रतिनधियों के मोबाइल नम्बर पर फोन से बात कर लें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

अमृत सरोवर व दिव्यांग विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है संसद/विधानसभा/परिषद के सदस्यों तथा प्रशासन के बीच सम्बन्ध, सदस्यों के प्रति शिष्टाचार प्रदर्शन आदि विषयों पर विभिन्न विभागों द्वारा जारी किये गये आदेशों की प्रतियॉ, जनपद के समस्त विभागाध्यक्षों के पास उपलब्ध है तो जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त विभागाध्यक्षों के पास उपलब्ध है, समाज कल्याण अधिकारी ने शासनादेश के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी।

समिति ने अधिकारियों से पूछा कि प्रशासनिक/जन प्रतिनिधियों के समन्वय की क्या स्थिति है जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनप्रतिनिधियों से विभाग द्वारा नियमित समन्वय स्थापित किया जाता है।

उन्होने कहा कि क्या जनपदीय अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा जारी शासनादेशों के अनुरूप सदस्यों को समुचित सुविधायें/जानकारियॉ जनपद में उपलब्ध करायी जाती है तो बताया गया कि शासनादेश के अनुरूप सदस्यों को सुविधायें एवं जानकारियॉ समय-समय पर उपलब्ध करायी जाती है।

विशेषाधिकार समिति के एमएलसी द्वारा विकास भवन परिसर

समिति ने पूछा कि क्या जनपद में समस्त विभागाध्यक्षों के पास जन प्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर दिये गये पत्रों को अंकित करने हेतु रजिस्टर/कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था है तो मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो शिकायतें/पत्र प्राप्त होते है उसका नोडल जिला विकास अधिकारी बनाया गया है जो सम्बन्धित विभागों को भेजकर रजिस्टर में अंकन किया जाता है और शिकायतों के निस्तारण से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाता है।

विशेषाधिकार समिति ने जानकारी ली कि क्या विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा जनपदीय अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध किसी कार्यवाही की संस्तुति वर्ष 2022-23 में की गयी थी तो उस पर कृत कार्यवाही से सम्बन्धित माननीय सदस्य को अवगत कराया गया जिस पर बताया गया कि वर्ष 2022-23 में विधान मण्डल के सदस्यों द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं है। पूछा गया कि जिले के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क व उनकी दृष्टि में विधान मण्डल के सदस्यों की स्थिति क्या है तो बताया गया कि अतिसम्मानीय है।

समान रूप से समुचित शिष्टाचार एवं सम्मान प्रदर्शित किया जाता

समिति ने पूछा कि सदन अथवा उसकी समितियों को जिला स्तर से प्राप्त उत्तर की स्थिति क्या है तो बताया गया कि प्राप्त पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। बैठक में पूछा गया कि क्या विधान मण्डल सदस्यों के प्रति समान रूप से समुचित शिष्टाचार एवं सम्मान प्रदर्शित किया जाता है तो बताया गया कि समान रूप से समुचित शिष्टाचार एवं सम्मान प्रदर्शित किया जाता है।

बैठक के अन्त में विशोषाधिकार समिति के एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार बनाये रखे, उनकी शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये शासन के निर्देशानुसार अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो योजनायें संचालित है उसको सबका-साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य करें। जनपद में कुछ अच्छे कार्य किये गये है इसको और बेहतर किया जाये।

अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों का फोन को अवश्य उठायें

जनपद में जो लम्बित परियोजनायें है उनको निर्धारित समयानुसार पूर्ण किया जाये। जनपद को माँ बेल्हा देवी के नाम से जाना जाता है इसलिये बेल्हा देवी मन्दिर के आवागमन रास्ते को ठीक कराया जाये और वहां पर पौधरोपित किया जाये। अमृत सरोवरों पर पर भी वृहद पौधारोपण किया जाये। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों से जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दप्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

विशेषाधिकार समिति के एमएलसी को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने अंगवस्त्रम् एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने आये हुये उ0प्र0 विधान परिषद के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि जो भी दिशा निर्देश दिये गये है उसका शत् प्रतिशत अनुपालन समस्त अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

बैठक के उपरान्त विशेषाधिकार समिति के एमएलसी ने अमृत सरोवर हण्डौर व बढ़नी का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा अमृत सरोवर स्थल पर वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत सरोवरों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये। इसी प्रकार उनके द्वारा दिव्यांग विद्यालय बढ़नी में वृक्षारोपण भी किया।

Share This Article
Exit mobile version