जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वन महोत्सव 01 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जा रहा है और इस दौरान जिन विभागों को वृक्षारोपण हेतु जो लक्ष्य दिया गया है उसके अनुरूप चिन्हित स्थलों पर गड्ढों की खुदाई कर वन विभाग को सूचित करें जिससे सम्बन्धित विभाग को नजदीकी नर्सरी से पौधे उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में जो भी पौधे रोपित किये जाये वह पौधे बच्चों के नाम टैग किये जाये जिससे वे बच्चे खुश भी रहे और पौधे की देखरेख करते रहे। वन विभाग द्वारा सभी को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जायेगें। उन्होने कहा कि माँ बेल्हा देवी मन्दिर परिसर की साफ-सफाई हेतु एक समिति बनायी जाये जिसमें एनजीओ के साथ बैठक की जाये जिसमें यह तय किया जाये कि किस संस्था को क्या दायित्व दिया जायेगा।

Read More: सावन की शुरुआत के साथ श्रद्धालुओं का हरिद्वार जाने का सिलसिला शुरू…

स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दें

उसमें मेरी स्वयं की सहभागिता होगी और अन्य विभागों से अपील रहेगी कि स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दें। उन्होने समिति के सदस्यों से कहा कि जहां पर भी वृक्षारोपण किया जाये उसकी सूचना दी जाये जिससे हम लोग भी वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वातावरण को शुद्ध बना सके। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा को निर्देशित किया कि नन्दनवन स्थापित करने के लिये जो भी जमीन चिन्हित है वह वन विभाग को सूचित कर दें जिससे नन्दनवन की स्थापना की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि मनगढ़ मन्दिर जिस प्रकार से स्वच्छ और सुन्दर है उसी तरह से हमें अन्य पौराणिक स्थलों को स्वच्छ रखना चाहिये, स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक होना पड़ेगा तभी पौराणिक स्थल स्वच्छ और सुन्दर दिखेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, एसडीओ शेख मुअज्जम, पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version