ब्लॉक प्रमुख के दो वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की बैठक..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

संभल संवाददाता : मुबारक अली

संभल : पवांसा ब्लॉक सभागार में सोमवार को सुबह 11 बजे ब्लॉक प्रमुख के दो वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव और भाजपा के पूर्व विधायक ठाकुर सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता पवांसा ब्लॉक प्रमुख प्रेम कुमारी ने की। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव सफाई कर्मचारी और जल निगम के कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की।

क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में दो ग्राम पंचायत सचिव मौजूद नहीं होने पर खंड विकास अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने बैठक में बताया कि जितना विकास कार्य भाजपा की सरकार में हुआ है इतना पूर्व की सरकार में कभी विकास नहीं हुआ।

READ MORE : कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी कसी कमर..

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम हो रही ठगी

केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भारत विकास की ऊंचाई पर ले कर जाने का काम किया किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी कर रहे हैं ऐसे लोगों की सूचना तत्काल खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में दें। ताकि इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके। पूर्व विधायक ठाकुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव के पढ़े-लिखे युवा योजना के बारे में जानकारी कर पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें। और अपने अधिकारों को जाने धान की फसल में तमाम बीमारियां पनप रही जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है जिसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारी ध्यान दें।

गांव में तमाम गंदगी फैल रही है और सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। जल निगम के द्वारा गांव में पाइप लाइन डालने के नाम पर सड़क तोड़ दी गई मगर उनकी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया गया। भाजपा जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह ने बैठक में बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। पानी की बर्बादी ना करें इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करें जल है तो कल है। भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल सिंघल ने ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में मौजूद नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की।

READ MORE : कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी कसी कमर..

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

खंड विकास अधिकारी से लापरवाह ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एडीओ पंचायत गुरुदयाल सिंह ने बैठक में पंचायत राज विभाग के द्वारा पंचायत सचिवालय पर ग्रामीणों को दी जाने वाली 246 योजनाओं दी जाएंगी। जिन लोगों पर शौचालय नहीं है वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिले में 18 हजार व्यक्तिगत शौचालय की धनराशि मौजूद है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रिजवान हुसैन, एडीओ पंचायत गुरुदयाल सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, मुंशीलाल सिंह, पटेल नीता सैनी, जीतपाल यादव, ओमवीर यादव, नीलेश यादव, कैलाश यादव, किशन पाल यादव, ओमेंद्र सिंह, सुखबीर पाल, नेत्रपाल यादव, रामसेवक यादव, अरविंद यादव, वरन सिंह, अंकित गौतम, पंकज कुमार, अजीत कुमार, नवनीत कुमार मिश्रा, सुहेल खान आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version