‘लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान’ के द्वितीय चरण को लेकर की गई बैठक

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • Lohia Clean Bihar Campaign

बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंन्द कुमार

Nalanda: जिले के रहुई प्रखंड के पैठना पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार उर्फ पिंकू के अगुवाई में लोहिया स्वच्छ अभियान के द्वितीय चरण को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्वच्छता शुल्क 1 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से महीनें में 30 रुपए प्रतिमाह देने के लिए लोगों को भी प्रेरित किया गया।

स्वच्छता पर्यवेक्षक मोहित कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने को लेकर कहा कि पहले रोड तक ठेला ले जाकर कचरा उठाने का काम किया जाता था। उस समय घर-घर तक नहीं जा पाते थे। जिसको लेकर बताया कि अब ऐसा नहीं करना है। अब नये निर्देश का पालन करते हुए घर-घर तक जाकर कचरा उठावें और लोगों को प्रेरित करें कि कचरा इधर-उधर ना फेंके। जब ठेला वाले जब आपके दरवाजे पर पहुंचता है, तो ठेला वाले के डस्टबिन में ही कचरा डाल दें, ताकि गांव स्वच्छ रहे और रोग बीमारी से दूर रहे। साथ ही स्वच्छ अभियान से स्वच्छ भारत रहे।

read more: Ghosi Upchunav: उपचुनाव पर दावेदारों की ताकत और चुनावी बयानबाजी जारी…

सह जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान

Nalanda: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के चंडी प्रखंड अंतर्गत बापू उच्च विद्यालय प्लस टू के मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी के द्वारा विस्तार अभियान सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान पहुंचे, इस कार्यकम में जिले के कोने कोने से कार्यकर्ता पहुंचे थे। इस कार्यक्रम का उद्देश यह की लोगो के बीच जन संवाद हो और यह कार्यक्रम आने वाले समय में जिले के और भी कई प्रखंड में आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान

यह जनसंवाद बिहार की राजनीति में मिल का पत्थर साबित होगा। संपूर्ण बिहार की हालतबेहाल है बिचौलिया और दलाल मालामाल है मजदूर और किसान की हालत फटेहाल है। वहीं इस कार्यक्रम में चिराग पासवान को पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया गया। वहीं मंच पर चिराग पासवान के कलाई मे कई राखी भी बांधा गया है।

चिराग पासवान की एक झलक पाने के लिए हजारों लोजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। चिराग पासवान ने उदय निधि स्टालिन के द्वारा दिए गए सनातन धर्म पर विवादित बयान के ऊपर कहां की जूनियर स्टालिन देश में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं। जूनियर स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म पर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। स्टालिन के द्वारा दिए गए बयान से भारत में समाज को बांटने का काम किया है।

Share This Article
Exit mobile version