आरती तिवारी
Meerut Murder: मोहब्बत इश्क और प्यार और ना जाने कितने नाम है जो भी इस दलदल में फसता है…वो फसता ही चला जाता है..एक दूसरे को पाने की जिद उन्हें मुजरिम बना देती है.वहीं ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मेरठ से सामने आया है जहां पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के एक नहीं दो नहीं बल्कि 15 टुकड़े कर डाले…आइए जानते है पूरा मामला….
साजिश में लिपटी कत्ल की खौफनाक कहानी

आपको बता दे कि, मोहब्बत की साजिश में लिपटी कत्ल की खौफनाक कहानी मेरठ की है.जहां मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ ने मुस्कान नाम की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था…लेकिन परिवार को पहले से ये शादी नामंजूर थे.परिवार ने दोनों को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.सौरभ मुस्कान के साथ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की इंद्रा नगर कॉलोनी में रहने लगा लेकिन सौरभ इस बात से अंजान था कि जिस मुस्कान के लिए उसने परिवार का साथ छोड़ा.वहीं मुस्कान उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी.
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जघन्य तरीके से की हत्या
बताते चले किस, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की जघन्य तरीके से हत्या कर डाली और शव को टुकड़े टुकड़े कर, सीमेंट से ड्रम में सील कर दिया.बताया जा रहा है कि पत्नी का बर्थडे मनाने के लिए पति लंदन से लौटा था.लंदन से लौटे सौरभ को क्या पता था कि पत्नी मुस्कान के जिन कोमल हाथों को थाम था, वो उसके खून से हाथ धोने के लिए तड़प रहे हैं.मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सोते समय सौरभ की छाती को चाकुओं से छलनी कर दिया और लाश के एक नहीं दो नहीं बल्कि 15 टुकडे कर ड्रम में बंद कर दिया जिसके बाद पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सौरभ कुमार की तैनाती लंदन में थी

सौरभ कुमार की तैनाती लंदन में थी. 4 मार्च को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ लौटा था.इसके बाद से ही गायब हो गया.मुस्कान ने आस-पास के लोगों को बताया कि वो पति के साथ ही हिमाचल घूमने जा रही है.मुस्कान हिमाचल गई तो…लेकिन पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी साहिल के साथ क्योंकि पति की लाश तो ड्रम में बंद थी.18 मार्च को सौरभ का भाई राहुल उसे तलाशते हुए उसके घर पहुंचा तभी अपनी भाभी मुस्कान को किसी अंजान व्यक्ति के साथ देखकर उसे शक हुआ.तब घर पहुंचा तो लाश की बदबू से उसका शक यकीन में बदल गया. उसने शोर मचाकर मुस्कान और उसके प्रेमी को धर दबोच लिया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया…लव ट्रेंगल या कुछ और पुलिस तमाम एंगल से पूछताछ कर केस की खुत्थी सुलाझाने का प्रयास करेगी..
Read More: Seema Haider बनीं पांचवीं बार मां, बेटी को दिया जन्म .. क्या बच्ची को मिलेगी भारत की नागरिकता?