सौर ऊर्जा से रोशन होंगे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज..

Mona Jha
By Mona Jha
  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोलर पैनल लगाने के दिए निर्देश
  • लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया गया है सिस्टम

लखनऊ। यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज सौर उर्जा से रोशन होंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख भवनों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। बिजली की बचत होगी। बिजली पर होने वाले खर्च में भी कमी लाई जा सकेगी।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों को सौलर पैनल लगाने के निर्देश दिए हैं।

Read more : कोविड के नए वैरिएंट का सबसे ज्यादा केस इस राज्य में मिला..

उन्होंने कहा कि सोलर पैनल लगने से बिजली की बचत होगी। संस्थानों को आर्थिक बचत भी होगी। संस्थानों में निर्बाध बिजली आपूर्ति भी बनी रहेगी। मेडिकल संस्थान यूपीनेडा के अफसरों से उर्जा क्रय अनुबंध भी कर सकते हैं।

Read more : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 572 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान

ब्रजेश पाठक ने कहा कि

प्रदेश के कई मेडिकल संस्थानों ने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किए हैं। इसमें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मेडिकल संस्थान शामिल हैं।

पहलवानों के अखाड़े में सियासी दांव ! राहुल के साथ दिखे बजरंग पूनिया ||

बिजली व्यवस्था और बेहतर होगी

सोलर पैनल से बिजली निर्माण का फायदा संस्थानों को मिलेगा। बिजली व्यवस्था और बेहतर होगी। रोगियों को और बेहतर व सुगम उपचार मिल सकेगा।

Share This Article
Exit mobile version