टीएमसी सांसद ने फिर की उपराष्ट्रपति की मिमिक्री बोले,जरूरत पड़ी तो बार-बार करूंगा

Mona Jha
By Mona Jha

‘मिमिक्री एक तरह की कला है’

TMC MP again mimicked : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की है.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.कल्याण बनर्जी ने इससे पहले संसद भवन में विपक्षी सांसदों के साथ प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति की नकल की थी जिसमें कांग्रेस

नेता राहुल गांधी अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते भी दिखाई दे रहे थे इसके बाद उपराष्ट्रपति के इस तरह से अपमान किए जाने पर भाजपा ने विपक्षी सांसदों को घेरना शुरू कर दिया और इस मुद्दे को जाति से जोड़कर इसे जाट समाज का अपमान बताया था।

Read more : जानें क्यों मनाया जाता है 25 दिसंबर को ही क्रिसमस डे?

उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी की नकल की

आपको बता दें कि,टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र श्रीरामपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने उपराष्ट्रपति के साथ ही पीएम मोदी की भी मिमिक्री की.उन्होंने कहा कि,हमने तो पार्लियामेंट के बाहर मिमिक्री की थी लेकिन पीएम मोदी ने तो संसद के अंदर मिमिक्री की…उपराष्ट्रपति के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि,उन्होंने एक मामूली सी बात का रोना देश से लेकर विदेश तक रोया उनकी तुलना उन्होंने छोटे बच्चों से की।

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा,मैं मिमिक्री तो करता रहूँगा….ये एक प्रकार की कला है,अगर जरूरत पड़ी तो ये 1000 बार करूँगा,मुझे मेरे विचार अभिव्यक्त करने का मूलभूत अधिकार हैं,आप मुझे जेल में डाल दो, मैं पीछे नहीं हटूँगा।

Read more : WFI को खेल मंत्रालय से झटका,संजय सिंह को पद से हटाने का ऐलान

उपराष्ट्रपति ने दिया कड़ा जवाब

वहीं उपराष्ट्रपति ने सांसद द्वारा उनकी मिमिक्री किए जाने पर जवाब देते हुए कहा कि, मैं एक पीड़ित हूँ,एक पीड़ित जानता है कि सभी अपमानों को सहते हुए कैसे खड़े रहना है.हम एक दिशा में भारत माता की सेवा में हैं.आपको ईमानदारी और ऊँचे नैतिक मूल्य रखने होंगें,आपको दोनों तरफ से दबाव झेलने पड़ेंगे,मैं संवैधानिक पद पर हूँ,मैं राज्यसभा का सभापति हूँ लेकिन मुझे भी लोग नहीं छोड़ते लेकिन क्या मुझे अपना रास्ता बदल लेना चाहिए? नहीं, हमें सही रास्ते पर हमेशा चलना होगा।

Share This Article
Exit mobile version