गाजियाबाद की मेयर ने एमसीडी के कूड़े से भरे और खाली 9 वाहनों को पकड़ा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

गाजियाबाद संवाददाता-प्रवीन मिश्रा

गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने दिल्ली एमसीडी के कूड़े के भरे और खाली 9 वाहनों को गाजियाबाद में पकड़ा हैं। मेयर सुनीता दयाल इन वाहनों और उनके ड्राइवरो को स्थानीय थाने लेकर पहुंची हैं और आरोप लगाया हैं, की दिल्ली में कूड़े के ढेर के कम करने के लिए विना किसी परमिशन के, गलत तरीके से दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में लाकर डाला जा रहा। दिल्ली के कूड़े यहां डालने पर उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है, और पूरे मामले में कार्यवाही और जांच की मांग की हैं।

कूड़ा निस्तारण घोटाले में मिलीभगत का आरोप…

मेयर सुनीता दयाल ने इस तरह कूड़ा निस्तारण को एक बड़ा घोटाला होने की बात कही हैं। गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी इस तरह कूड़ा निस्तारण घोटाले में मिलीभगत का आरोप लगाया है । उनका कहना हैं की नगर निगम में करोड़ों रुपए के घोटाले को किया जा रहा है और कूड़ा निस्तारण को लेकर यहां घोटाला चल रहा था।

एमसीडी की 9 गाड़ियों को अलग अलग इलाकों में पकड़ा…

मेयर सुनीता दयाल ने एमसीडी की 9 गाड़ियों को आज गाजियाबाद के अलग अलग इलाकों में पकड़ा था । जिनमें से 6 गाड़ियां मुरादनगर थाना क्षेत्र जबकि 3 गाड़ियां नंद ग्राम थाना क्षेत्र में पकड़ी गई। मेयर सुनीता दयाल द्वारा कूड़े से भरे हुए पकड़े गए तीन डंपर को अपने साथ लाकर नंद ग्राम थाने पर खड़ा किया। जहां मेयर सुनीता दयाल खुद भी पहुंची। गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल का कहना कि दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में लाकर डाला जा रहा था।रोजाना बड़ी संख्या में दिल्ली एमसीडी के वाहन गाजियाबाद आते और कूड़ा डालकर चले जाते हैं

Read more: अखिलेश यादव के 50वे जन्मदिन पर योगी ने दी खास अंदाज में बधाई…

बीते 3 महीनों से जीरोन कम्पनी की मशीने पड़ी है…

गाजियाबाद में कूड़ा निस्तारण के लिए नियुक्त की गई जीरोन कम्पनी की मशीने बीते 3 महीनों से पड़ी हुई है। लेकिन कूड़ा यहां डाला जा रहा था। आरोप है की दिल्ली का कूड़ा यहां विना किसी परमिशन के जिरोन कंपनी , दिल्ली एमसीडी के अधिकारियों और गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से गलत तरीके से डंप किया जा रहा। उन्होंने कहा की जीरोन कंपनी के टेंडर के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही जिन अधिकारियों की मिलीभगत पाई जाएगी उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इस मामले में लिप्त होने का आरोप उन्होंने लगाया है। आरोप हैं, की दिल्ली के कूड़े के ढेरों को कम करने के लिए गलत तरीके से यह काम किया जा रहा है।

दिल्ली एमसीडी के ट्रकों को जब्त करने के मामले में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान…

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना हैं की “हमने गाजियाबाद में कूड़ा डंप कर रहे दिल्ली नगर निगम के ट्रकों को जब्त कर लिया है। अगर भविष्य में भी ऐसा जारी रहा, तो हम दिल्ली सरकार के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई । किसी भी राज्य को कूड़ा फैलाने का नही हैं अधिकार।

Share This Article
Exit mobile version