मायावती ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान, गठबंधन I.N.D.I.A से बनाई दूरी

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • गठबंधन I.N.D.I.A से बनाई दूरी

लखनऊ। लोकसभा 2024 चुनाव का नजदीक आ गया है , सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी को हारने के लिए देश भर की विपक्ष पार्टियों ने मंगलवार को कर्नाटक के बेंगुलेरु मे महा सम्मेलन किया है। वहीं मायावती ने विपक्ष दलो के महा सम्मेलन को तगड़ा झटका दिया है। इसके साथ ही बहुजन समाज वादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा 2024 का चुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने विपक्षी दलों के गठबंधन ” इंडिया ” से दूरी बना ली है। उन्होंने कहा कि बीएसपी लोकसभा चुनाव और इसके पहले तीन राज्यों में राजस्थान , छत्तीसगढ, और मध्यप्रदेश मे अकेले चुनाव लडेगी। इसके साथ ही हरियाणा , और पंजाब में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर प्रत्याशियों को मैदान मे उतारेगी। इसके साथ ही यूपी की 80 लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी मैदान मे उतारेगी।

विपक्षी दलों पर साधा निशानाः

बसपा सुप्रीमों मायावती ने बुध्दवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सभी राजनीति पार्टी विपक्षी दल सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे है। मायावती ने कहा कांग्रेस जातिवादी और पुंजीवादी ताकतों के साथ गठबंधन कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता के बाहर होने पर कांग्रेस को दलितों , पिछडों और गरीबों की याद आती है। जब सत्ता में होते तो न तो भाजपा और न तो कांग्रेस को किसी की परवाह रहती है। 2014 का जब लोकसभा का चुनाव हुआ था भाजपा ने देश के हर गरीब के खातों मे 15 -15 लाख रुपये डालने का वादा किया था। जिसने अपने वादे को पूरा नही किया।

मायावती ने संगठन को मजबूत करने का दिया निर्देशः

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि हम संगठन को मजबूत करने पर फोकस कर रहे है। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाने के दावे कर रही है। वहीं विपक्षदल अपने अलग दावे कर रहा है। मायावती इस बार चुनाव में अपनी सरकार बनाने और पक्ष को मात देने के लिए उनकी नीतियां और कार्यशैली का खुलकर विरोध करते हुए नजर आ रही है।

26 दल मिलकर लडे़गे लोकसभा चुनावः

लोकसभा 2024 चुनाव में सत्ता पक्ष भाजपा को हारने के लिए विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है। 26 विपक्षी दलों ने मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसाला किया है। बता दें कि विपक्ष के 26 दलों ने अगले साल होने वाले लोकसभा 2024 चुनाव के लिए अपनी चुनावी विरासत बिछाने का आगाज करते हुए मंगलवार को I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) नाम से नए संगठन की घोषणा किया। इसका महासम्मेलन कल बेंगुलेरु मे हुआ था।

Share This Article
Exit mobile version