Mayank Agarwal Century: टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक नया कारनामा कर दिखाया है। मयंक ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 45 गेंदों में 100 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया। उनका यह विस्फोटक शतक कर्नाटक की जीत में अहम साबित हुआ, जिसके बाद कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराया।
Read More: IND vs AUS:क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे Rohit Sharma? Ajit Agarkar का बड़ा दावा
अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी

आपको बता दे कि, मुकाबला शुरू होने से पहले अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओपनर राजेंद्र सिंह ने 30 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, अभिनव सिंह ने नाबाद 71 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का लगाया। हार्दिक वर्मा ने भी 38 रन बनाए। कर्नाटक की गेंदबाजी में हार्दिक राज और कौशिक ने 4-4 विकेट चटकाए, जबकि श्रेयस गोपाल और कप्तान मयंक अग्रवाल को 1-1 विकेट मिला।
मयंक अग्रवाल का धमाकेदार शतक

कर्नाटक की ओर से ओपनिंग करने आए कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने शानदार बैटिंग करते हुए 45 गेंदों में 100 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का स्पष्ट उदाहरण थे। मयंक के इस विस्फोटक शतक ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया और कर्नाटक को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके साथ ओपनिंग पर उतरे अभिनव मनोहर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद 66 रन बनाये। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए और इस साझेदारी ने कर्नाटक को बिना किसी विकेट के जीत दिलाई। इस मैच में मयंक और अभिनव की साझेदारी ने अरुणाचल प्रदेश को कोई भी मौका नहीं दिया और कर्नाटक ने आराम से मैच जीत लिया।
मयंक अग्रवाल का इंटरनेशनल करियर

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1488 रन बनाए हैं, जिसमें 2 दोहरे शतक और 4 शतक शामिल हैं। मयंक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा, उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनका आखिरी वनडे 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। मयंक आईपीएल में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं, जहां उन्होंने 127 मैचों में 2665 रन बनाए हैं।
इस शानदार प्रदर्शन से मयंक अग्रवाल ने यह साबित कर दिया है कि वह अब भी फॉर्म में हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। उनकी यह पारी टीम इंडिया में वापसी की राह खोल सकती है, क्योंकि वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते जा रहे हैं।
Read More: Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में ठोकी करियर की पहली फिफ्टी, कंधे पर चोट के बावजूद दिखाया दम