G-20 summit : मॉरीशस के PM पहुंचे वाराणसी घाट..

Mona Jha
By Mona Jha

G-20 summit : देश की राजधानी दिल्ली में G-20 सम्मेलन का आगाज़ हो चुका हैं। वहीं जी-20 की मेज़बानी से भारत के रिश्ते काफी मज़बूत हो रहे हैं। बता दें कि भारत की G-20 के लिए अध्यक्षता की भूमिका सदस्य देशों के साथ व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा हैं। वहीं मॉरीशस पीएम जुगनाथ 11 सितंबर को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे है। बता दे कि भारत में कुछ लोग सनातन के खिलाफ आग उगल रहे हैं । वहीं जी20 में इसके विपरीत पीएम सुनक और मॉरीशस पीएम जुगनाथ अपनी आस्था और विश्वास को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं। इसके साथ ही मॉरीशस पीएम करीब 11 बजे की सुबह वाराणसी एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधा ताज होटल पहुंचा। बता दे कि बनारस में उन्होंने अश्वमेध घाट पर अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित की है।

गंगा आरती में होंगे शामिल

सूत्रों के मुताबिक मॉरीशस के प्रधानमंत्री जुगनाथ शाम के समय में काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचेंगे। वहीं काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद वो गंगा आरती में भी शामिल होंगे। बता दे कि मंगलवार, 12 सितंबर को वो वाराणसी से मुंबई के लिए रवाना होंगे। फिर मुंबई से वो मॉरीशस लौटेंगे। इस बीच उनकी सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाएगा।

Read more : Asia Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला – टीम इंडिया की शानदार जीत और अगली चुनौती के लिए तैयारी

मॉरीशस पीएम की पत्नी नेेे साड़ी पहना

राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से आयोजित डिनर पार्टी में कबिता रामडानी साड़ी में नजर आईं। उन्होंने इस इवेंट के लिए ऑफ व्हाइट शेड साड़ी चुनी थी। बता दे कि कबिता के इस लुक की खास बात ये थी कि उन्होंने साड़ी के साथ पिंक कलर का खूबसूरत फुल स्लीव ब्लाउज कैरी किया था जिसमें कलाई की तरफ गोल्डन थ्रेड वर्क था। बता दे कि ये लुक इस डिनर पार्टी के लिए बेहद शानदार था।

हालांकि मॉरीशस पीएम की पत्नी पूरे जी20 में ही साड़ी पहना है। हर कार्यक्रम में वो भारतीय पहनावा साड़ी में नजर आईं। इसके अलावा जापान के पीएम की पत्नी यूको किशिदा भी साड़ी में नजर आईं। वहीं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अपने वेस्टर्न आउटफिट को INDIA टच दिया।

Share This Article
Exit mobile version