Mathura: साधु संतो ने की बैठक,परिक्रमा मार्ग के अवरुद्ध रास्ते को लेकर किया विचार विमर्श

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह

Mathura: वृंदावन परिक्रमा मार्ग के रमणरेती क्षेत्र स्थित नारायण आश्रम में वृंदावन के साधु, संत और महंतो की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी महंतो ने जर्जर हाल में पड़ी वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर चिंता जाहिर की। इस मौके पर बोलते हुए महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू महाराज ने कहा कि शासन प्रशासन से वृंदावन परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है।

read more: CAA लागू न होने से आधे असम में घुसपैठियो ने कब्जा कर लिया: आयुष मंत्री

‘पंचकोसी परिक्रमा मार्ग वृंदावन की धरोहर’

उन्होंने कहा कि वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग वृंदावन की धरोहर है, क्योंकि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा करने आते हैं और यहां के परिक्रमा करने का पुण्य फल प्राप्त होता है, लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परिक्रमा मार्ग में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी प्रशासन से मांग है, कि प्रशासन परिक्रमा मार्ग को जल्द से जल्द सही करें।

‘परिक्रमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता’

चतु: संप्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद के श्रीमहंत फूलडोल बिहारी दास महाराज ने कहा कि वृंदावन की परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह गड्ढे, ईट, कंकड़ पड़े हुए हैं। जिसके चलते लोगों को परिक्रमा करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो कुछ लोग परिक्रमा करते-करते चोटिल भी हो जाते हैं। शासन प्रशासन को वृंदावन की परिक्रमा मार्ग को भव्य और सुंदर बनाना चाहिए। जिससे की परिक्रमा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

प्रशासन से की मांग

महामंडलेश्वर आदित्यानंद महाराज ने कहा कि वृंदावन परिक्रमा मार्ग में बड़े वाहन आए दिनों फर्राटे मारते हुए नजर आते हैं। वृंदावन की परिक्रमा मार्ग को परिक्रमार्थियो के लिए वाहनों से मुक्त करना चाहिए। जिससे कि परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थियों को वाहनों के कारण समस्या उत्पन्न ना हो। प्रशासन से हमारी मांग है, कि वृंदावन परिक्रमा मार्ग को बड़े वाहनों से मुक्त किया जाए।

read more: Redmi और Realme को सीधा टक्कर देने मार्केट में आ गया iQOO का नया 5G फोन..जानें क्या है कीमत?

Share This Article
Exit mobile version