IND vs PAK के बीच मैच रद्द..

Mona Jha
By Mona Jha

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। वहीं एशिया कप के तीसरे मुकाबले में भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती थी। बता दे कि पल्लेकेल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। वहीं बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। वही टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई।वहीं इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई।

सुपर-4 में PAK पहुंचने वाली पहली टीम

पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हो गए। उसने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था। दूसरी ओर, भारत के खाते में एक मैच में एक अंक है। अब उसे सुपर-4 में पहुंचने के लिए चार सितंबर को होने वाले मुकाबले में हर हाल में नेपाल को हराना होगा। पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम है।

Read more : AMU छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

जमकर हुई बारिश

IND टीम की बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान की टीम को रन चेज करने के लिए उतरना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दे कि पाकिस्तान की टीम की जब खेलने की बारी आई तो बारिश रुक-रुक होती ही रही और अंपायरों ने कई बार निरीक्षण भी किया। वहीं फैंस को उम्मीद थी कि कम से कम 20 ओवर का भी मैच होगा। बता दे कि बारिश ने लोगों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लगातार बारिश को देखते हुए अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बात की। फिर मैच रद्द करने पर सहमति बन गई।

Ishan और Hardik ने जीता लोगों का दिल

इस मैच कि बात करें तो , ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारतीय प्रशंसकों का दिल जीता। वहीं टीम IND के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए। इसके साथ उन्होंने 87 रन की पारी खेली।जब की ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 82 रन बनाए।बता दे कि इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। यहां तक कि हार्दिक और ईशान के बाद बुमराह तीसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने आखिरी में 16 रन बनाकर भारत को 266 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए। नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन सफलता मिली।

Share This Article
Exit mobile version