Japan Airport पर 2 विमानों के टक्कर के बाद विमान में लगी भीषण आग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Japan Airline Plane Crash: जापान के टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे पर एक भीषण हादसा हो गया। हवाई अड्डे के रनवे पर दो विमानों के टक्कर होने के बाद बहुत ही भीषण आग लग गई । जिसके बाद से अफरी तफरी मच गई। उस वक्त विमान में 379 यात्री सवार थे। आग बुझाने के लिए फिलहाल फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी पूरी तरह से लगे हुए है। आग लगने का जो वीडियों सामने आया है उसको देख कर ये पता चल रहा है कि आग लगने की वजह से एयरपोर्ट के रनवे पर काफी तेज रोशनी नजर आती है।

read more: नए साल के पहले दिन ‘सलार’ ने बिखेरा जलवा,फिल्म ने की बंपर कमाई

फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी

वहीं न्यूज ऐजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, विमान के लैंडिंग के बाद अन्य विमान से टकराने की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है। टक्कर लगने के बाद विमान में सवार 5 लोग लापता बताए जा रहे है। जिस विमान में आग लगी है उसका उसका नंबर JAL 516 था और इस फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी। विमान स्थानीय समयानुसार 16:00 बजे न्यू चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुई और 17:40 बजे हानेडा में उतरने वाली थी।

367 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे

आपको बता दे कि कोस्ट गार्ड ने कहा कि हमारे प्लेन में जो 5 क्रू मेंबर सवार थे, उनसे जुड़ी कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। जापान एयरलाइंस (JAL) के एक प्रवक्ता ने बताया कि होकाइडो के शिन-चितोसे एयरपोर्ट से रवाना हुए विमान में करीब 367 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। सभी को प्लेन से बाहर निकाला जा चुका है। फिलहाल किसी के भी घायल होने की कबर सामने नहीं आई है। जापान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं हादसे को देखते हुए हानेडा एयरपोर्ट के सभी रनवे को बंद कर दिया गया है। कई फ्लाइट्स को नरिता एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है।

देखें वीडियों: https://x.com/primetvindia/status/1742121050396299716?s=20

Share This Article
Exit mobile version