पटना स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत और कई लोग घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Fire In Patna: बिहार की राजधानी पटना से आज सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में अचानक आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए. जिन्हें आनन फानन में नजदीकी पीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. आग की लपटे इतनी तेज थी कि इसने आस-पास की बिल्डिंग को भी अपनी जद में ले लिया है. हालांकि, होटल और पास की बिल्डिंग से अब तक 45 लोगों को निकाला जा चुका है.

Read More:छठी बार MP के दौरे पर पहुंचे PM Modi,बोलें-“कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है”

होटल और बिल्डिंग से 45 लोगों को बाहर निकाला गया

घटना से जुड़ी जानकारी देते हुए डीजी फायर शोभा अहोतकर ने बताया कि होटल और पास की बिल्डिंग से 45 लोगों को निकाला गया. सूचना मिलते ही कुछ मिनट के अंदर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं. 51 दमकल की मदद से आग पर कंट्रोल किया गया. आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा कि आग गैस सिलेंडर में लीक होने की वजह से लगी है. आग पर का काबू पा लिया गया है लेकिन फायर फाइटिंग टीम जले लोगों की अभी तालाश में जुटी है.

Read More:PM Modi और Rahul Gandhi के बयान पर EC ने BJP-Congress को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

गैस सिलेंडर में लीक होने की वजह से लगी आग

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, आग होटल के किचन में दिन करीब 11 बजे लगी. देखतें ही देखतें किचन में गैस सिलेंडर से लगी आग काफी तेजी से फैल गई. जिसके बाद होटल वालों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली और थोड़े ही देर में आग पूरे होटल में फैल गई जिसकी वजह से आस पास के मकानों में भी आग लगने लगी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सूचना मिलते हीं अग्निशमन विभाग के अफसर और फायरमैन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. दमकल टीम पहले 2 यूनिट लेकर पहुंची, लेकिन आग भीषण होने के बाद आस पास के फायर स्टेशनों से दमकल का प्रबंध किया गया. स्थानीय कंकड़बाग, लोदीपुर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई और कुल 51 दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, उससे पहले पाल होटल के अलावा पंजाबी नवाबी, बलवीर साईकिल स्टोर में भी आग लग चुकी थी.

Read More:Arunachal प्रदेश में भारी भूस्खलन,चीन की सीमा से जुड़े इलाकों से कटा संपर्क..

Share This Article
Exit mobile version