Tamilnadu: तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में होसुर के पास टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में आज सुबह भीषण आग लग गई जिसके बाद आस-पास चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया।आग इतनी भीषण थी कि,हर तरफ केवल काला धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था टाटा इलेक्ट्रॉनिक के इस प्लांट में यह आग आज सुबह लगी जिस समय प्लांट में करीब 1500 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे लेकिन राहत वाली यह बात रही कि,घटना में किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में लगी भीषण आग
प्लांट में लगी आग की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है आग लगने की सूचना पर राहत के लिए फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं।प्लांट में जब आग लगी तब कई कर्मचारी वहां ड्यूटी पर तैनात थे हालांकि कंपनी की ओर से दिए गए बयान के अनुसार प्लांट में इमरजेंसी प्रोटोकॉल की वजह से सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
मोबाइल फोन एसेसरीज पेंटिंग यूनिट में लगी आग
कंपनी की ओर से दिए गए बयान में बताया गया कि,हम अपनी कंपनी के कर्मचारियों और अन्य हितों की रक्षा के लिए घटना के लिए जिम्मेदारों पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता सभी कर्मचारियों को सुरक्षित करना है।मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 5 बजे नागमंगलम के पास उद्यानपल्ली स्थित कंपनी की मोबाइल फोन एसेसरीज पेंटिंग यूनिट में यह आग लगी आग लगने के बाद देखते ही देखते पूरे इलाके में चारों तरफ धुआं फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
धुएं का गुबार देखकर दहशत में आए लोग
चारों तरफ फैले धुएं के गुबार को देखकर सभी कर्मचारी समेत आस-पास के लोग भी दहशत में आ गए कर्मचारियों को प्लांट से बाहर निकालने के लिए 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाया गया लेकिन राहत भरी खबर है कि,हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।जिस वक्त यह हादसा हुआ तब पहली शिफ्ट के लिए लगभग 1,500 कर्मचारी ड्यूटी पर थे अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।
Read More:Hurun International ने जारी की सफल युवा उद्यमियों की लिस्ट,टॉप 5 में शामिल हुआ उत्तर प्रदेश
धुएं के कारण कर्मचारियों को हुई सांस लेने में दिक्कत
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) के प्रवक्ता ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि,सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी बताया कि,आग लगने के बाद प्लांट से अधिक संख्या में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया लेकिन उनमें से कई लोगों को सांस संबंधी समस्या थी ऐसे में उन लोगों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।स्थिति को संभालने के लिए साथ ही सभी कर्मचारियों को सुरक्षित परिसर से बाहर निकालने के लिए 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।