Turkey में भीषण विस्फोट, 5 की मौत, 63 घायल, वहीं Gaza पट्टी पर मृतकों की संख्या 37,877 पहुंची

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
turkey blast

Turkey Blast News: तुर्की के पश्चिमी शहर इजमीर में रविवार को एक रेस्तरां के टैंक में हुए भीषण विस्फोट की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई और 63 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुर्की (Turkey) के उच्च अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ने की आशंका है। इस भयावह घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह दुर्घटना कैद हुई है। विस्फोट इतना तेज और शक्तिशाली था कि सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के लोग जोरदार धमाके की आवाज से दहशत में आ गए। हालांकि नजदीकी इमारतों को मामूली क्षति ही पहुंची है।

Read more: Kanpur: नाबालिग बेटी संग कोल्डड्रिंक पी रहे छात्र के साथ वकील ने की बर्बरता, पिता को दी जान से मारने की धमकी

गृह मंत्री का बयान

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए बीसियों बचावकर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया है। इजमीर के गवर्नर सुलेमान एल्बन ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि घायलों में से 40 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकियों का इलाज जारी है।

Read more: CM Yogi Adityanath ने किया ‘जनता दर्शन’, सैकड़ों फरियादियों ने रखी अपनी समस्याएं

एक संदिग्ध हिरासत में

अचानक हुए इस टैंक में विस्फोट से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक विस्फोट का असली कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

Read more: NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!

इजरायली हमलों में मृतकों की संख्या 37,877 पहुंची

गाजा (Gaza) पट्टी पर जारी इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 37,877 हो गई है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना की कार्रवाई में 43 लोग मारे गए और 111 अन्य घायल हो गए। अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक कुल मृतकों की संख्या 37,877 और घायलों की संख्या 86,969 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कई पीड़ितों के शव अभी भी मलबे के नीचे या सड़कों पर पड़े हैं।

Read more: भीषण गर्मी में महंगाई की मार, सूख रही हैं सब्जियां, बढ़ रहे हैं दाम

ईंधन की कमी से अस्पताल बंद होने का खतरा

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को एक अलग बयान में चेतावनी दी कि जनरेटर चलाने के लिए आवश्यक ईंधन की कमी के कारण गाजा (Gaza) पट्टी में शेष अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र और ऑक्सीजन स्टेशन 48 घंटे के भीतर बंद हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इज़रायल ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इज़रायली सीमा के माध्यम से हमास के हमले का बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया था, जिसके दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य को बंधक बना लिया गया।

मिर्जापुर में मचे बवाल पर देखें प्राइम टीवी की खास रिपोर्ट
Share This Article
Exit mobile version