Tamil Nadu की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका,10 लोगों की मौत,कई लोग जख्मी

Mona Jha
By Mona Jha

Tamil Nadu Firecracker Unit Explosion:तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट होने के वजह से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी भी हुए है।एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पटाखा फैक्ट्री के अलावा चार इमारतें नष्ट हो गईं।यह शहर के वेम्बकोट्टई इलाके में स्थित थी। घटना के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।

दुर्घटना फैक्ट्री के रसायन मिश्रण कक्ष में हुई

वहीं इस घटना के बारें में पुलिस ने बताया कि-” अब तक सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस हादसे में कई लोगों जख्मी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना फैक्ट्री के रसायन मिश्रण कक्ष में हुई। मामले की आगे की जांच जारी है।”

10 लोगों की मौत

बता दें कि हादसे की जांच में पता चला है कि विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग रूम में हुआ, इस विस्फोट में फैक्ट्री के पास स्थित चार इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है, वहीं विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस मकान में पटाखा फैक्ट्री चल रहा था, वह जमींदोज हो गया। पुलिस का कहा है कि- ” मलबे कुछ और लोगों के दबकर मरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए 10 लोगों में 5 महिलाएं थीं, गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

पटाखा फैक्ट्री में हैं 150 से ज्यादा मजदूर

जानकारी के मुताब‍िक, पटाखा फैक्ट्री में 74 कमरे बताए हैं ज‍िसमें 150 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, फैक्ट्री में हर रोज मजदूर पटाखे बनाने का काम करते हैं, रोजाना की तरह शन‍िवार को भी मजदूर इस काम में जुटे हुए थे।

बीते साल हुए विस्फोट में 11 लोगों की गई थी जान

इससे पहले भी अक्टूबर महीने में भी विरुधुनगर जिले की दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट हुए थे , जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 15 से ज्यादा घायल हो गए थे।

Share This Article
Exit mobile version