सनातन धर्म की रक्षा के लिए, पूर्वजों ने दी प्राणों की आहुति..

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • सामूहिक तर्पण

बरेली संवाददाता- शिवानी समदर्शी

Bareilly: अयोध्या फाउंडेशन के तत्वाधान मे डॉ रुद्रमन सिंह ने बरेली मे विगवत कई वर्षो से सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणो की आहुति देने वाले पूर्वजो के लिए अपने हिन्दू समाज के साथ तर्पण किया। डॉ रुद्रमन सिंह ने बताया की अयोध्या फाउंडेशन की अध्यक्ष मिनाक्षी सरन जी जो पिछले 6 वर्षो से लगातार इस तर्पण कार्यक्रम के माध्यम से हिन्दू समाज को पुनः एकजुट व सुसंघटित करने का कार्य कर रही है।

श्राद्ध तर्पण किये गए

डॉ रुद्रमन सिंह ने बताया की हर 15अगस्त को समस्त हिन्दू धर्म के अनुयायिओ को आने वाली पितृ अमावश्या पर तर्पण करने का संकल्प दिलवाया जाता है, तथा पितृ अमावस्या को अब तक मारे गये सैकड़ो हिन्दूओ को चाहे 7वी सदी मे मुस्लिम आक्रांताओ द्वारा मारे गये हो या फिर 1947 मे भारत पाकिस्तान के बटवारे के समय या 1990 मे कश्मीर मे मारे गये। हिन्दू समाज के लोग जिन्होंने प्राण दे दिए लेकिन धर्मान्तरण नहीं कबूला और हिन्दू संस्कृति और धर्म को आज तक जीवत रखा के लिए सामूहिक तर्पण कार्यक्रम पूरे भारत मे अयोध्या फाउंडेशन के माध्यम से करवाया जा रहा है।

Read more: चंद्रयान की थीम पर बनाया जा रहा दुर्गा पूजा पंडाल

इज़राइल में आंतकवाद से मारे गए लोगो का भी तर्पण

Read more: छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कोई करवाई..

डॉ रुद्रमन ने हमास की आतंकी कार्यवाही मे मारे गये इज़राइल के लोगो का भी तर्पण किया। उनके साथ इस कार्यक्रम मे शिशुपाल, बृजेश वर्मा, वीरपाल, गौरव उपाध्याय, अरविन्द श्रीवास्तव, सुधीर, बालकराम के साथ महिलाओ ने भी भागेदारी दी जिसमे प्रीति गुप्ता, प्रगति, बबीता, ज्योति, रितिका इत्यादी उपस्थित रही।

Share This Article
Exit mobile version