नेशनल हाईवे पर ट्रक के पीछे घुसी मारुति कार , 3 लोग घायल

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • ट्रक के पीछे घुसी मारुति कार

बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द्र कुमार

नालंदा। नेशनल हाईवे – 20 पर चलते ट्रक के पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मारुति कार ट्रक के पीछे जा घुसी जिससे 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।

नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र इलाके के पैठना गांव के समीप नेशनल हाईवे 20 पर चलती ट्रक में पीछे से आ रहे तेज गति में एक मारुति कार ठोकर मार दी। जिसमें मारुति कार पर सवार कुल तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मारुति कार पर सवार सभी व्यक्ति छपरा एवं सोनपुर जिले के रहने वाले हैं। मारुति कार चालक इलामुदिन (23) ने बताया कि सोनपुर 3 और छपरा जिले के 4 कुल मिलाकर 7 दोस्त मंगलवार की रात्रि को राजगीर के मलमास मेला देखने के लिए गए हुए थे।

मेला देखकर घर वापस लौट रहे थे कार सवार

Car riders were returning home after seeing the fair

सभी लोग मेला देखकर अपने घर लौटकर जा रहे थे। इस दौरान कार चालक की बेना थाना के पैठना गांव के समीप रात भर जागरण के कारण नींद की छपकी आ गई। जिसके वजह से कार आगे चल रहे ट्रक में ठोकर मार दिया। जिससे मारुति कार की अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। और मारुति कार पर सवार 7 लोगों में से 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी होगी।

READ MORE: बारिश ने लगाए स्कूलों पर ताले …

ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार

इस दौरान ट्रक चालक मौके पर से तेज गति में फरार हो गया। वहां पर मौजूद फोर लाइन निर्माण कार्य में लगे कर्मी द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची बेना थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। बेना थाना अध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया कि मारुति कार को हाइड्रा मशीन के माध्यम से थाना परिसर लाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने सभी घायलों की पहचान करने में जुट गई है।

दस्तावेज छेड़-छाड़ के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

नालंदा। नालंदा जिला अंतर्गत रहुई प्रखंड परिसर स्थित एक आवास से राजस्व कर्मचारी को रहुई और इस्लामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बताते कि इस्लामपुर अंचलाधिकारी के द्वारा इस्लामपुर थाना में बीते अप्रैल महीने में दस्तावेजो के साथ छेड़-छाड़ के मामले को लेकर एफआईआर किया गया था। जिसको लेकर इस्लामपुर थाना के एसआई शशि कुमार दलबल के साथ रहुई पहुंची। जहां रहुई थाना पुलिस की मदद से राजस्व कर्मचारी उपेंद्र कुमार को रहुई स्थित आवास से गिरफ्तार कर इस्लामपुर थाना लाया गया।

Police arrested in case of tampering of documents

इस संबंध में एसआई शशि कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी उपेंद्र कुमार को इस्लामपुर अंचलाधिकारी के एफआईआर के आधार पर कागजों के हेर-फेर मामले में गिरफ्तार किया गया है। उपेंद्र कुमार पूर्व में इस्लामपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी थे। और वहां ट्रांसफर होने के बाद रहुई अंचल में राजस्व कर्मचारी के पद आए थे। इसके बाद रहुई से ट्रांसफर सिलाव कर दिया गया था। वर्तमान में वह सिलाव में कार्यरत हैं जिसे आज इस्लामपुर पुलिस गिरफ्तार कर ले गया।

Share This Article
Exit mobile version