Mark Zuckerberg News : मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को अमेरिकी सीनेट के सामने शर्मसार होना पड़ा है.मार्क जुकरबर्ग को इस दौरान सवालों का सामना करते हुए काफी ज्यादा परेशान देखा गया और उनके चेहरे को होश उड़े-उड़े दिखाई दिए हालत ये थी कि,मार्क जुकरबर्ग सवालों का सही जवाब नहीं दे पा रहे थे और आखिरकार उन्हें सार्वनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी जिन्होंने मेटा पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे.मेटा के ऊपर कई परिवारों का आरोप था कि,बच्चों को पहुंचने वाले नुकसान को रोकने के लिए मेटा की ओर से किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
Read more : वेटलैंड मित्रों का सम्मान करेगी योगी सरकार..
मार्क जुकरबर्ग पर सवालों की बौछार
कैपिटल हिल के हाउस फ्लोर में सुनवाई के दौरान मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग को बताया गया कि,इंस्टाग्राम पर 13 से 15 साल के बीच की 37 फीसदी लड़कियों का सप्ताह भर में अचानक मिलने वाले आपत्तिजनक कंटेंट से सामना हुआ है.ऐसे में उन्होंने क्या कार्रवाई की और किसको नौकरी से हटाया…..इस तरह के कई सवाल किए जाने के बाद मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि,मैं इसका जवाब नहीं देने वाला हूं …मुझे नहीं लगता कि,इस बारे में बात करना ठीक होगा।
Read more : Ayodhya के लिए 8 शहरों से शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा..
“किसी पीड़ित को मुआवजा दिया गया क्या?”
एडवोकेट जॉश हॉले ने सवाल पूछते हुए मार्क जुकरबर्ग से कहा कि,आपको क्या पता है कि,आपके पीछे कौन बैठा है?ये देश के वो लोग हैं जिनके बच्चों को सोशल मीडिया से या तो नुकसान हुआ है या फिर उनकी जान जा चुकी है….ऐसे में क्या इस पर बात करना जरूरी नहीं है कि,आप लोगों की ओर से क्या कदम उठाए गए या किसे नौकरी से हटाया गया…जुकरबर्ग से ये भी सवाल पूछा गया कि,आपकी ओर से किसी पीड़ित को मुआवजा दिया गया क्या?
Read more : इस दिन से राजधानी में सजेगा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार…
मार्क जुकरबर्ग से माफी मांगने की मांग
मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि,हमारा काम ऐसे टूल्स बनाना है जिनसे लोग सुरक्षित रहें…हम अपने काम को गंभीरता से लेते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि,वे टूल्स नुकसानदेह चीजों को ढूंढ़े,उन्हें वहां से हटाएं और ऐसे टूल्स विकसित करें जो कि,बच्चों के अभिभावकों को सशक्त बनाएं।इसके बाद वकील ने मार्क जुकरबर्ग से दो टूक कहा कि,ना तो आपने कोई एक्शन लिया,न किसी को हटाया गया और न ही एक भी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया….अब ये बताइए कि,आज यहां पीड़ितों के परिवार हैं क्या आपने इन लोगों से माफी मांगी है?