तीन दिनों तक फ्लैट में मृत पड़े रहे मराठी अभिनेता रविंद्र महाजनी…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ravindra Mahajani Death :  जीवन भर फैंस से घिरे रहने वाले पेशे में होने के बाद बॉलीवुड और मराठी फिल्म के जाने माने अभिनेता रविंद्र महाजनी की मौत ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। दरअसल, 77 वर्षीय अभिनेता बीते कई सालों से पुणे के अंब गाँव के एक फ़्लैट में अकेले ही रहते थे, बीते कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहे थे।

इसके साथ ही आस – पास के लोगों को उनके फ़्लैट से बदबू महसूस हुई। इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब फ़्लैट का दरवाजा तोडा तो अभिनेता अपने फ़्लैट में मृत पाए गए। पुलिस के अनुसार , अभिनेता की मौत दो से तीन दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने अभिनेता के परिजनों को उनके निधन की सूचना दे दी गयी है।

READ MORE : सूचना विभाग के जो थे खास केवल उन्ही का जारी हुआ पास…

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकला शव

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, मुंबई के रहने वाले रविंद्र महाजनी करीब 8 सालों से तलेगांव दाभाड़े के अंबी स्थित जर्बिया सोसायटी में किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे । शुक्रवार पड़ोसियों ने शाम करीब साढ़े 4 बजे फ्लैट से आ रही बदबू की सूचना पुलिस को दी । फ्लैट से आ रही बदबू की पर तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और अपार्टमेंट को अंदर से बंद पाया । स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में, पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर रविंद्र का शव पाया ।

‘मराठी फिल्मों के विनोद खन्ना’कहे जाते थे रविंद्र महाजनी

आपको बता दें कि, रविंद्र महाजनी ने बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है। मराठी फिल्मों में अभिनेता रविंद्र महाजनी की काफी लोकप्रियता रही है, उन्हें मराठी फिल्मों का विनोद खन्ना भी कहा जाता था, क्योकि उनका उनकी पर्सनैलिटी और लुक दोनों ही विनोद खन्ना से मैच खाते थे। अभिनय के साथ – साथ रविंद्र ने मराठी फिल्मो का निर्देशन भी किया है।

अमिताभ बच्चन स्टारर सात हिंदुस्तानी में रविंद्र महाजनी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आये थे। इसके बाद वे मराठी फिल्म आराम हरामा आहे, दुनिया कारि सलाम, हल्दी कुंकु में नजर आए थे । इसके अलावा उन्होंने मुंबई चा फौजदार (1984), ज़ूंज (1989), कलात नकलत (1990) में काम किया. उनकी फइल्म ‘लक्ष्मी ची पावले’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। अभिनेता की अंतिम फिल्म 2015 में ‘काय राव तुम्ही’आयी थी ।

Share This Article
Exit mobile version