Maoist Encounter : नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में, देश को पूरी तरह से नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे!

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 40 नक्सलियों की मौत हो गयी, वहीं अभी तक 28 नक्सलियों के शव बरामद हुए है फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग जारी है।लेकिन फिर भी लगातार क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। सुरक्षाबलों को इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

Read More:T20 Series: टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच होगा पहला मैच

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक

इसका घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास (23 से 25 अगस्त) के दौरान नक्सल प्रभावित सात राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक ली थी। इसमें नक्सल सातों राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अर्द्धसैनिक बलों के ऑफिसर शामिल हुए थे। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की गई थी। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि छ्त्तीसगढ़ में नक्सली मुख्यधारा में शामिल होने के लिए सरेंडर करें या फोर्स की कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बड़ा चैलेंज

केंद्रीय गृहमंत्री ने 24 अगस्त की बैठक में कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है। हम मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह से नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे। क्युकी अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूती के साथ रुथलेस रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। उग्रवाद हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बड़ा चैलेंज है।

Read More:Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में 40 नक्सली ढेर

नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील

अमित शाह ने अपील करते हुए कहा था कि जो वामपंथी उग्रवाद में लिप्त या जुड़े हो, सभी युवाओं से अपील है कि भारत सरकार इस क्षेत्र के विकास, आपके विकास, आपके परिवार के विकास के लिए कटीबद्ध है। नक्सल की नई पॉलिसी को अच्छा प्रतिसाद दीजिए। हथियार छोड़िए और पीएम मोदी के नेतृत्व में जो विकास का रथ चल रहा है। एक नए युग का जो आगाज हो रहा है, उसे मजबूती दें। हम उम्मीद करते हैं कि हमने जो रास्ता अख्तियार किया है, उसके मुताबिक पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे देश को नक्सलवाद की समस्या से मुक्त कर देंगे।

बैठक में शामिल हुए ये राज्य

बैठक में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शिरकत कर रहे हैंl

Read More:Amethi Murder Case: अमेठी में शिक्षक और परिवार की नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार

नक्सलवाद को खत्म करने का वादा किया

देश के 38 जिलों में से छत्तीसगढ़ के 15 जिले नक्सल प्रभावित हैं। इनमें बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुई खदान गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली नक्सल प्रभावित जिले हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या छत्तीसगढ़ में ही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अमित शाह ने सरकार बनने के बाद प्रदेश की जनता से नक्सलवाद को खत्म करने का वादा किया था।

Share This Article
Exit mobile version