Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya: 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद वो ऐतिहासिक पल बस कुछ ही घंटों में आने वाला है, जिसका सभी रामभक्तों को लंबे समय से इंताजार था। देश और दुनिया में रामलला के स्वागत में तरह तरह के आयोजन किए गए है। पीएम मोदी आज मुख्य यजमान होंगे। आज के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से दिग्गज हस्तियां ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए अयोध्या बन पहुंच रहे है।

read more: Ramlala Pran Pratishtha की विधियां हुई शुरू, तस्वीरें आईं सामने..

लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं होंगे

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं होंगे। सूत्रों ने बताया कि उनके राम मंदिर समारोह में शामिल होने की संभावना न के बराबर है। माना जा रहा है कि ठंड की वजह से एलके आडवाणी ने अपनी अयोध्या यात्रा रद्द की है। इससे पहले खबर थी कि एलके आडवाणी रामलला की प्राण एलके आडवाणी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे

आपको बता दे कि श्रीराम की नगरी अयोध्या नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। भगवान राम के बाल रूप रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में देश के प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधियों, विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अनुसार इसके दोपहर एक बजे तक सम्पन्न होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला जाएंगे

राम मंदिर का निर्माण और प्रबंधन कर रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े ‘श्रमजीवियों’ के साथ भी बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। वह वहां पूजा करेंगे। मैसूर के अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की नई 51 इंच की मूर्ति को पिछले बृहस्पतिवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था।

read more: जनकपुर में Shri Ram की धूम, अमेरिका के Times Square पर लगा प्रभु राम का बिलबोर्ड..

Share This Article
Exit mobile version