लखनऊ में कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी,आनन-फानन में पुलिस ने किया सर्च ऑपरेशन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bomb Threats: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3 बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं जिसके बाद स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है.लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विबग्योर पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही हड़कंप मच गया.आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकालना शुरु किया और जैसे-जैसे ये खबर लोगों तक पहुंचनी शुरु हुई पेरेंट्स अपने-अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए पहुंच गए.राजधानी लखनऊ में पीजीआई के पास स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल,गोमतीनगर के कठौता झील स्थित सेंट मैरी स्कूल और विबग्योर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।

Read more: चौथे चरण में 10 राज्यों में अभी तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान ? देखें यहां..

लखनऊ में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर परिसर को खाली कराया और स्कूल में तलाशी अभियान चलाया.हालांकि अब तक की गई चेकिंग में पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।वहीं लखनऊ के अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.धमकी भरे मेल के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है.

सीआईएसएफ के जवानों ने स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया है जिसको लेकर जयपुर पुलिस कमीश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ का कहना है कि,4 से 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.उन्होंने बताया कि,जयपुर में 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.सबसे पहले धमकी भरा ईमेल मोती डूंगरी में एमपीएस स्कूल में 6 बजे आया इसके बाद माणक चौक,विद्याधर नगर,वैशाली नगर और बगरु में निवारू रोड के स्कूलों में अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में दो अस्पतालों को भी भेजे गए थे मेल

आपको बता दें कि,रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में बुराड़ी सरकार अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.इस धमकी भरे ईमेल के बाद अस्पताल परिसर में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया और बम निरोधक टीम के साथ अस्पताल पहुंचे थे.अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम भी पुलिस प्रशासन के साथ अस्पताल में तैनात रही थी।

एयरपोर्ट को भी मिल चुकी है उड़ाने की धमकी

गौरतलब है कि,इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे.धमकी भरा ईमेल सीआईएसएफ के पास भेजा गया था.जिसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम और बीडीएस टीम ने काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.हालांकि पुलिस की ओर से धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की तलाश अभी भी जारी है।

Read more: क्या PoK होगा पाकिस्तान से अनकंट्रोल?हिंसक प्रदर्शन के हालात पर PM शहबाज शरीफ ने जताई चिंता

Share This Article
Exit mobile version