Delhi Traffic Alert: देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से शुरु हो चुकी हैं। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर 2 दिन पूर्व से ही लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा सख्त कर दी गई है।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी फहराएंगे।इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम “विकसित भारत” रखा गया है।देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी लगातार 10 से अधिक बार 11 बार देश को संबोधित करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
जाने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्या- क्या है तैयारियां ?
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।सुरक्षा एजेंसियां की ओर से लाल किले के आस पास सुरक्षा घेरे को काफी मजबूत किया जा रहा है लाल किले को रंग-बिरंगी रौशनियों से सजाया जा रहा है और सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारियाँ की जा रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश -विदेश से भी कई सारे मेहमान लाल किले पहुंचते हैं।15 अगस्त 1947 को अंग्रेजो से आजादी मिलने के बाद हर साल 15 अगस्त को देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है,इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर आजादी का जश्न मनाया जाता है।देश भर में झंडारोहण,परेड और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 4,000 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है
आजादी के समारोह में 4,000 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है जिसमे पीएम मोदी की तरफ से 4 जातियों (गरीब, युवा, किसान और महिला) को भी शामिल किया गया है।इन सभी मेहमानो को बुलाने की जिम्मेदारी कई सरकारी विभागों को सौपी गई है।जिसमें कृषि और किसान कल्याण, युवा मामले, महिला और बाल विकास,पंचायती राज, शिक्षा, वित्त और रक्षा मंत्रालय को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read More: UP News: UP में CM योगी का मिशन रोजगार,7 साल में 6 लाख से अधिक युवाओं को दी सरकारी नौकरी
लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल
आजादी के समारोह के लेकर की गई तैयारियों को परखने के लिए आज लाल किला पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया जा रहा है, जिसमें तीनों सेनाओं,नेशनल कैडट कोर (NCC) और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 2,500 जवान फुल ड्रेस रिहर्सल करेंगे। इसके साथ ही वायुसेना के ध्रुव हेलिकॉप्टरों से फूल बरसाए जाएंगे और सभी कार्यक्रमों का भी पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके लिए लाल किले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और साथ ही आम लोगों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत आज सुबह 4 बजे से 10 बजे तक दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, फाउंटेन चौक से लाल किला, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग के निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और उसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से ISBT रिंग रोड पर आज ट्रैफिक बंद रहेगा केवल अनुमति प्राप्त वाहन ही इधर जा सकेंगे।