सांप के काटने से कई मरीज पहुंचे जिला अस्पताल…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मुरादाबाद : इरशाद अली

मुरादाबाद : बरसात का मौसम चल रहा है सांप एवं जहरीले कीड़ों के काटने के कई लोग जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं मंगलवार को भी एक व्यक्ति सांप का डसने का पहुंचा जिसका तुरंत ही चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू किया गया जानकारी में पता चला है कि घायल व्यक्ति खेत पर काम कर रहा था उसी दौरान उसे सांप ने डस लिया परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया ।

READ MORE : फाइलेरियारोधी दवा का सेवन ही एकमात्र बचाव…

खेत में काम करते समय सांप ने डसा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला अस्पताल में सांप के डसने का एक मामला सामने आया घायल व्यक्ति मुरादाबाद मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के गांव बीरपुरथान का निवासी है इनके भाई से जानकारी ली तब बताया कि उनका भाई खेत पर काम कर रहा था वहीं पास में काला जहरीला सांप था जिसने हाथ में काट लिया पास ही खेतों में काम करने वाले अन्य लोग पहुंचे और उन्होंने शरीर में जहर न फैल जाए इसे देखते हुए बाऊ में एक बंध बांध दिया और परिजनों को सूचना दी जल्द ही परिजन घायल को लेकर नजदीकी चिकित्सक के पास पहुंचे जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद जिला अस्पताल को भेज दिया यहाँ चिकित्सकों ने तुरंत ही उसका उपचार शुरू कर दिया।

READ MORE : लखनऊ में लड्डू गोपाल का कराया गया एडमिशन…

वरिष्ठ चिकित्सक ने दी ये जानकारी

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात का मौसम चल रहा है पिछले एक माह में कई मरीज सांप एवं जहरीले कीड़ों के काटने के पहुंच चुके हैं आज भी एक मरीज आया है जिसका उपचार किया जा रहा है इन्होंने जानकारी में बताया कि जब किसी को कोई सांप या जहरीला कीड़ा काट ले तब उसके किसी प्रकार का कोई बंध या गांठ न लगाये क्योंकि इससे खून रुक जाता है और वह अंग नील पड़ने लगता है जिसे गंभीर परिणाम हो सकता है ऐसा ना करें बल्कि उस जगह को गर्म पानी एवं साबुन से अच्छी प्रकार धोए और घायल व्यक्ति को जल्द ही प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे ।

Share This Article
Exit mobile version