भारत रत्न पूर्व पीएम Atal Bihari Vajpayee की पुण्यतिथि आज राष्ट्रपति और PM मोदी समेत कई नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज पुण्यतिथि है इस मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने 94 वर्ष की आयु में 16 अगस्त 2018 को अंतिम सांस ली थी उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे 1996 में पहली बार वो केवल 13 दिनों के लिए पीएम बने इसके बाद 1998 से 1999 तक 13 महीनों के लिए देश के प्रधानमंत्री के पद पर रहे इसके बाद एक बार फिर 1999 से 2004 तक वो पूर्ण कालिक देश के प्रधानमंत्री रहे।

Read more: Kaushambi Accident: कौशाम्बी में दर्दनाक हादसा! ट्रेलर से टकराई पिकअप, तीन कांवड़ियों की मौत, 17 घायल

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज

पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल स्मारक पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी सदैव अटल स्मारक पर अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा….देश में जब-जब राजनीतिक शुचिता, राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा व सिद्धांतों के प्रति अडिगता की बात आएगी, अटल जी जरूर याद आएँगे।एक तरफ जहाँ भाजपा की स्थापना के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रहित की वैचारिकी को लोकप्रिय बनाया, वहीं प्रधानमंत्री के रूप में देश को सामरिक व आर्थिक रूप से मजबूती दी।भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

Read more: Akhilesh Yadav ने गोमतीनगर छेड़छाड़ मामले के आरोपी से की मुलाकात, कहा-‘जिन्होंने यह किया उन्हें मत भूलना, हम भी नहीं भूलेंगे’

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए एक्स पर लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलजी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के करोड़ो कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत है।एक कुशल संगठनकर्ता के रुप में विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटलजी का जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पितथा। आज उनके स्मृति दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।

Read more: Independence Day पर अदब के शहर Lucknow में फिर हुआ हंगामा, तिरंगा रैली में वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट

भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने याद किया

विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद करते हुए लिखा, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे देश की सुरक्षा और आर्थिक आधुनिकीकरण में उनके आजीवन योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा ने भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, कोटिशः भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूँ। अटल जी ने भारतीय राजनीति में सेवा और सुशासन की मजबूत आधारशिला रखने के साथ पोखरण परमाणु परीक्षण के द्वारा संपूर्ण विश्व को भारत के विराट सामर्थ्य का परिचय दिया। राष्ट्र के लिए उनका अनन्य समर्पण, गरीब कल्याण के सतत प्रयास व अद्वितीय संगठन कौशल सदैव हमारी प्रेरणा है।

Read more: Kolkata Doctor Case में हुआ चौंकाने वाला खुलासा! साजिश में प्रिंसिपल सहित अन्य शामिल, पहले जोर से पटका, फिर पीठ पर चले, उसके बाद …

Share This Article
Exit mobile version