Team India को PM मोदी,नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी जीत की बधाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Team India को PM मोदी,नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी जीत की बधाई

IND vs SA T20 World Cup: 29 जून 2024 ..ये वो एतिहासिक दिन है..जब भारतीय टीम ने 17 साल के बाद टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की शानदार ट्रॉफी अपने नाम की. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. भारतीय क्रिकेट टीम ने डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से चौड़ा कर दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी दमदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को हरा कर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत को मिली इस एतिहासिक जीत पर देश भर से बधाइंया मिल रही है.

Read More: टीम INDIA को मिली जीत..तो खुशी से झूम उठे Bollywood सेलेब्स..अपने-अपने अंदाज में मनाया जश्न  

देश के कई नेताओं ने दी बधाई

भारत की इस जीत पर देश के कई नेताओं ने बधाई दी है.बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा, “इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली महल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है.”

पीएम मोदी ने रोहित शर्मा की कप्तानी के लिए बधाई दी

PM Modi ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की. पीएम ने फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की. पीएम मोदी ने इसी के साथ अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को सराहा और महत्वपूर्ण कैच के लिए सूर्य कुमार यादव की तारीफ की है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी सराहना की है. पीएम ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया.

Read More: Landslide in Uttarakhand: मलबे की चपेट में आया मैक्स वाहन, 1 यात्री लापता, चालक समेत 4 घायल

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई

आपको बता दे कि कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. कांग्रेस ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्डकप जीत लिया है. पूरे देश को टीम इंडिया पर नाज़ है. हर खिलाड़ी ने देश को गौरवान्वित किया है.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया को दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट कर कहा, “रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता. मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके. इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है. आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा. हम भविष्य के मैचों में आपका समर्थन और उत्साहवर्धन जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”

Read More: T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने पर टीम इंडिया को खास अंदाज में MS Dhoni ने दी बधाई

सीएम योगी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई. उन्होंने लिखा, “भारत वासियों को हार्दिक बधाई. विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन. जय हिंद.”

राहुल गांधी ने भी दी टीम इंडिया को बधाई

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए सूर्य कुमार यादव के कैच, कप्तान रोहित शर्मा और टीम को कोच राहुल द्रविड़ का भी जिक्र किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “विश्व कप की शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई. सूर्या, क्या शानदार कैच है. रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है. राहुल, मैं जानता हूं कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी.”

प्रियंका गांधी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, “शानदार टीम इंडिया. भारत ने 13 साल बाद T-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पूरे देश के लिए बहुत खुशी का मौका है. सभी देशवासियों और हमारे सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई.”

नितिन गडकरी ने दी टीम इंडिया को बधाई

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, हमारे निडर बल्लेबाजों, जिन्होंने मंच पर आग लगा दी, हमारे अथक गेंदबाजों, जिन्होंने हमारे सम्मान की रक्षा की, के शानदार प्रदर्शन के साथ, यह जीत वास्तव में ऐतिहासिक है. प्रत्येक खिलाड़ी कौशल, जुनून और एकता का प्रदर्शन करते हुए अपना ए-गेम लेकर आया. आपने हमें फिर से गौरवान्वित किया है… यह जीत स्टैंड और उसके बाहर जयकार कर रहे हर भारतीय की है.

Read More: Rohit Sharma और Virat Kohli का संन्यास,T20 World Cup जीत के साथ डबल झटका

Share This Article
Exit mobile version