Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी एसटीएफ की नजर इन दिनों कई बड़े गैंगस्टरों के ऊपर है जिनका खात्मा करने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम खास ऑपरेशन पर काम कर रही है।पश्चिमी यूपी और हरियाणा में सक्रिय 40 गिरोहों के 256 सदस्य यूपी पुलिस की रडार पर हैं। यूपी पुलिस (UP Police) और एसटीएफ टीम गिरोह के खात्मे के लिए विशेष तैयारी कर रही है।यूपी पुलिस इसके लिए विभिन्न राज्यों से सहयोग मांग रही है।पुलिस की ओर से कई गिरोहों के सरगना पकड़े जाने के बाद नए सदस्य गिरोह की कमान संभाल रहे हैं पुलिस की नजर अब ऐसे गिरोहों पर है।
Read More: Modi Kumbh Snan: क्या है 5 फरवरी का रहस्यमयी कारण, जो प्रधानमंत्री मोदी ने चुना कुंभ स्नान के लिए?
यूपी एसटीएफ की रडार पर कई बड़े गैंगस्टर
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार मिश्रा के अनुसार मुकीम काला और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के चार सदस्यों के मुठभेड़ मारे जाने के बाद गैंगस्टरों के ऊपर कार्रवाई तेज हो गई है।ये गैंगस्टर शामली,बागपत,मुजफ्फरनगर,सहारनपुर,बिजनौर,मेरठ और हरियाणा के सोनीपत,पानीपत,हिसार,करनाल,यमुनानगर,झज्जर जिलों में लूट,हत्या और चोरी जैसी वारदातों में शामिल हैं।
मुकीम काला,अनिल दुजाना समेत कई गैंगस्टर निशाने पर
यूपी पुलिस की रडार पर जो गैंगस्टर हैं उनमें मुकीम काला,अनिल दुजाना,सुंदर भाटी,लॉरेंस बिश्नोई,संपत नेहरा,काला जठेडी और सुनील राठी के नाम शामिल हैं।एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि,इन गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए यूपी पुलिस की ओर से उत्तराखंड,हरियाणा और अन्य राज्यों की पुलिस से सहयोग मांगा गया है जिनके साथ मिलकर विशेष योजना के तहत गैंगस्टरों के खात्मे के लिए काम किया जाएगा।
शहीद इंस्पेक्टर के नाम पर गृह जनपद में होगा सड़क का नामकरण
इस बीच एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।शामली में बदमाशों के साथ एनकाउंटर में सुनील कुमार घायल हो गए थे सोमवार की रात एक लाख के इनामी बदमाश के निकलने की सूचना पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार समेत कई एसटीएफ ने अन्य जवानों ने घेराबंदी की थी इस दौरान एक कार को रोकने पर फायरिंग की गई
इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार को 3 गोलियां लग गई थी इसके बाद भी उन्होंने बदमाशों पर एके-47 से फायरिंग करना जारी रखा और बदमाश को ढेर कर दिया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।सीएम योगी ने घोषणा की है कि,शहीद इंस्पेक्टर के गृह जनपद मेरठ में एक सड़क का नामकरण शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नाम पर किया जाएगा।
Read More: Mahakumbh 2025: 150 महिलाओं ने त्यागा घर-परिवार, बन गई नागा संन्यासिनी, वैराग्य पथ पर चली महिलाएं