Paris Olympics 2024: Manu Bhaker का ऐतिहासिक प्रदर्शन, एक ही Olympic में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Manu Bhaker
Manu Bhaker

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का आज का दिन भारतीय खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है. निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने देश के लिए दूसरा पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वह आजाद भारत की पहली महिला एथलीट बन गई हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक (Olympics) में भारते के लिए दो पदक जीते हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स के बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया है. भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 16-10 से हराकर भारत के लिए दूसरा पदक जीता.

Read More: ‘चाचा को फिर गच्चा दे दिया गया…’CM Yogi के तंज पर विधानसभा में लगे ठहाके…शिवपाल यादव ने भी दिया जोरदार जवाब

मिक्स्ड इवेंट में कड़ा मुकाबला

मिक्स्ड इवेंट में कड़ा मुकाबला

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) पहले ही 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में कांस्य पदक जीत चुकी थी. अब इसी इवेंट के मिक्स्ड इवेंट में उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. इस जोड़ी का मुकाबला कोरिया से हुआ, जिसमें भारत को शुरुआत में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन लगातार तीन शॉट्स में जीत हासिल करते हुए उन्होंने 6-2 की बढ़त बनाई. चौथे शॉट में भी जीत के साथ बढ़त 8-2 हो गई. कोरिया ने पांचवें शॉट के बाद टाइम आउट लिया और वापसी करते हुए भारत के खिलाफ दो अंक हासिल किए. फिर भी भारत 8-4 से आगे रहा. आठवें शॉट में मनु चूक गईं, जिससे कोरिया ने इस सीरीज को जीत लिया. फिर भी भारत 10-6 से आगे था. 10वीं सीरीज में जीत के साथ भारत ने 14-6 की बढ़त बना ली, और एक सीरीज जीतने के साथ ही पदक पक्का कर लिया.

अन्य भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन

अन्य भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन

पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन इवेंट में भारतीय निशानेबाज पृथ्वीराज ने शुरुआती तीन शॉट्स के बाद छठे स्थान पर बने रहे, उनके स्कोर 22, 25 और 21 रहे. आखिरी दो शॉट्स के बाद यह तय होगा कि वह फाइनल में पहुंचेंगे या नहीं. महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी ने भी अपनी शुरुआत कर दी है. श्रेयसी ने पहले शॉट में 22 का स्कोर किया और वह 10वें स्थान पर हैं.

Read More: Delhi Coaching Accident में मृतक छात्रों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता घोषित

मनु भाकर का सफर

मनु भाकर का सफर

महज नौ महीने पहले तक मनु भाकर (Manu Bhaker) 10 मीटर एयर पिस्टल की भारतीय टीम में भी शामिल नहीं थी. बीते वर्ष वह हांगझोऊ एशियाई खेलों में खेली थीं, लेकिन इस इवेंट की टीम में नहीं थी. यह इवेंट उनके दिल के करीब है. एशियाड से पहले मनु (Manu Bhaker) ने कोच जसपाल राणा का मार्गदर्शन लिया और 10 मीटर एयर पिस्टल में वापसी का संकल्प किया. एशियाड के बाद मनु का समर्पण और जसपाल का सहयोग रंग लाया. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल की ओलंपिक टीम में जगह बनाई और क्वालिफाइंग दौर में 580 का विश्वस्तरीय स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहते हुए इस इवेंट के फाइनल में जगह बनाई.

2023 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता

2023 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता

मनु (Manu Bhaker) अब तक 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और 70 से अधिक राष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं. 2021 के ओलंपिक में वह सातवें स्थान पर रही थी. 2023 के एशियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. पेरिस ओलंपिक में 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली वह एकमात्र एथलीट हैं. हरियाणा के झज्जर में जन्मीं मनु ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी समेत कई खेलों में हिस्सा लिया. बॉक्सिंग खेलते वक्त आंख पर चोट लगने के बाद उनका बॉक्सिंग करियर समाप्त हो गया. लेकिन खेलों के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक बेहतरीन निशानेबाज बना दिया और अब उन्होंने देश को गर्वित किया है.

Read More: Rajendra Nagar हादसे के बाद दृष्टि IAS कोचिंग क्लासेस पर प्रशासन ने सरकारी सील लगाई

Share This Article
Exit mobile version