Lucknow में आज से आम महोत्सव की शुरुआत 12 से 14 जुलाई तक आयोजित CM योगी ने किया उद्धघाटन

Mona Jha
By Mona Jha

Mango Festival : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आज आम महोत्सव का उद्घाटन किया.लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 12 से 14 जुलाई तक आम महोत्सव का आयोजन किया गया है जहां देश भर के अलग-अलग किस्मों के आमों को एक छत के नीचे लोगों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है.

12 से 14 जुलाई तक चलने वाले इस आम महोत्सव में आम की विभिन्न प्रजातियों और उनके उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है।

Read more :बाढ़ से यूपी के जिलों में गंभीर स्थिति: शारदा और राप्ती नदियों का उफान..

3 दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन

3 दिवसीय आम महोत्सव में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के किसान,बागवान,स्टेकहोल्डर और निर्यातक भी शामिल होंगे.हर साल की तरह इस बार भी आम महोत्सव का आयोजन अवध शिल्पग्राम में किया गया है जहां 800 से अधिक आम की अलग-अलग प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाएगा.प्रदर्शनी में आम से बने तरह-तरह के विभिन्न पकवान और व्यंजन भी प्रदर्शित किए जाएंगे.इस बार के आम महोत्सव में कुल 1317 प्रतिभागियों द्वारा 22350 नमून प्रदर्शित किए जाएंगे।

Read more :शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता बहू पर लगाए आरोप?कहा-‘फोटो और कीर्ति चक्र लेकर मायके..’

अवध शिल्पग्राम में आम महोत्सव की शुरुआत

आपको बता दें कि,3 दिनों तक अवध शिल्पग्राम में चलने वाले आम महोत्सव को देखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं.महोत्सव में वीवीआईपी आगमन के कारण कुछ रुटों का डायवर्जन किया गया है.पुलिस ने आयोजन स्थल के आस-पास किसी भी तरह ठेले खुमचों वालों और लोगों को वाहन खड़ा करने से मना किया है.

अवध शिल्पग्राम की ओर जाने वाले कुछ रास्तों पर यातायात पुलिस की ओर से रोक लगाई गई है.कोई भी वाहन अवध शिल्पग्राम चौराहे से अवध शिल्पग्राम तिराहे गेट नंबर 3 की ओर नहीं जा सकेंगे.इधर से गुजरने वाले वाहन नगराम रोड या नीलमथा रोड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

Read more :शराब नीति केस में केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत,सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच के पास भेजा केस..

गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए चलाई गई स्पेशल बसें

परिवहन विभाग ने आयोजन स्थल तक लोग आसानी से पहुंच सके इसके लिए विशेष बसें भी चलाई हैं.आम जनता की सुविधा के लिए आम महोत्सव सिटी बसे चलाई गई हैं.ये बसें अलग-अलग बस स्टॉप से निर्धारित समय पर मिलेंगी.सुबह 9 बजे से 7 बजे तक बसें लोगों को आयोजन स्थल तक पहुंचाएंगी.आलमबाग बस स्टेशन,चारबाग बस स्टेशन,बीकेटी,मोहनलालगंज और उतरठिया से बसें अवध शिल्पग्राम तक चलेंगी.ये सभी बसें केवल12,13 और 14 जुलाई को लोगों को मिलेंगी।

Share This Article
Exit mobile version