मंगलायतन विश्वविद्यालय ने शिक्षा क्षेत्र में रचा इतिहास, UGC से डिस्टेंस शिक्षा को मिली मान्यता

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के तहसील इगलास के बेसवा में स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय के द्वारा अब शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं। मंगलायतन के द्वारा अब दस कोर्स आनलाइन के माध्यम से कराने की मान्यता मिल गई हैं। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया हैं।

Read more: अलीगढ मेयर के खिलाफ फूटा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और नवाचार जुड़ा

दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के बेसवा के मंगलायतन विश्वविद्यालय का हैं। जहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और नवाचार जुड़ गया हैं। इसी सत्र में ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोजन (यूजीसी) से दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) की मान्यता मिलना बड़ी उपलब्धी हैं। विशेषज्ञ पैनल प्रबंधन के दृष्टिकोण में मानदंडों पर खरा उतरने पर विश्वविद्यालय को अनुमति प्रदान की गई है। यहां दूरस्थ शिक्षा में 10 पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। जिनमें स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शामिल हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन

जो लोग जाॅब के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन अलीगढ़ के होटल रूबी में किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विवि दूरस्थ शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर अंतिम छोर में रहने वाले विद्यार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए भी संकल्पित हैं। वर्तमान युग में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं।

जिसमें दुरस्थ शिक्षा विद्यार्थियों को कौशल और नौकरी के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसके माध्यम से वे सभी वंचित लोग जो किसी कारणवश उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए उनके लिए सर्वोत्तम शिक्षण संसाधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि मंगलायतन विश्वविद्यालय का लक्ष्य सभी पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक अनुभव प्रदान करना हैं, जिससे उन्हें करियर के अवसर प्राप्त हों।

Share This Article
Exit mobile version