सुल्तानपुर संवाददाता- Ashutosh Srivastava
Sultanpur: सुल्तानपुर शहर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि /सांसद मेनका गांधी पूर्व मंत्री/विधायक विनोद सिंह, सीताराम वर्मा, ताहिर खां, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, ब्लांक प्रमुख शिवकुमार सिंह, कुंवर बहादुर सिंह के साथ भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा निर्मित दिव्यांग उपकरण करेंगी वितरित। डीएम कृतिका ज्योत्सना, सीडीओ अंकुर कौशिक एवं एसपी सोमेन वर्मा की मौजूदगी में दिव्यांगों का उपकरण वितरण कार्यक्रम। देश में 20 स्थानों पर आज एक साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
read more: डाक टिकट 16.48 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
के के पांडे ने बताया
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण के दौरान के के पांडे ने बताया कि कुछ समय पहले तहसीलवार दिव्यांगनों का परीक्षण कराया गया था। हमारे जिले 15 हजार 772 दिव्यांगजन में से है जिनके पास कोई सहायक उपकरण नहीं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत होती थी। जबकि हमने 2 महीना पहले तहसील में कैम्प लगाकर उनका परीक्षण कराया था और सांसद जी के कर कमलों द्वारा एलेमको की टीम बुलवाया था,आज 2 महीने बाद उनको सहायक उपकरण वितरित किए जायेंगे। हमारे द्वारा 2 महीने पहले परीक्षण कराकर इलेमको द्वारा उनको रेकमेंट किया गया था। उनको कौन सा उपकरण दिया जाए।
207 साइकिल दी जा रही
आज सबसे बड़ी बात है कि इस कैंप में आज 207 मोटराइज ट्राई साइकिल दी जा रही है। जिसके लिए हमारे 80% दिव्यांगजन अशक्त है और हमारे पास 600 ट्राई साइकिल है और 300 व्हील चेयर है,हमारे एक्टीपेशन के साथ 1243 लाभार्थी यहां आएंगे। इसके साथ साथ यदि कोई लाभार्थी ऐसे आता है जिसका परीक्षण पूर्व में नही हुआ था तो इसके लिए जिला पंचायत में पूरी व्यवस्था कराया गया है जहां उनके परीक्षण के लिए पूरी व्यवस्था है। आज यहां 1243 दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरित किए जायेंगे और उसके साथ साथ प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। और इसके साथ साथ कान की मशीन और भी सहायक उपकरण दिए जायेंगे जिसके लिए एलेमको की टीम यहां बुलाई गई है जो उनको सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगी।
सरकार ने विभिन्न तरीके से मदद की
सांसद मेनका गांधी ने कहाकि मैं बहुत खुश हूं और जिलाधिकारी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने ने सुलतानपुर के लोगों की इतनी मदद की है। हमारे जनपद में लगभग 15 हजार दिव्यांग है, जिसमे सरकार ने विभिन्न विभिन्न तरीके से मदद की है। जबकि दिव्यांगों को घर और सौचालय भी मिले है और जिलाधिकारी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने जनपदवासियों की बहुत मदद की है और बहुत अच्छी तरह से यहां की व्यवस्था की है। जिसमे लोग आए है और अपने अपने उपकरण ले लिए हमे बहुत खुशी है। दिव्यांग के लिए पेंशन पर प्रस्ताव लाने की बात विधायक ने कि इस मामले पर जब सांसद से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से कतराती नजर आई,लेकिन उन्होंने यह कहा कि जरूर वह इस पर सफल होते है तो हमे खुशी होगी।
Read more: 6 दिन पूर्व स्वर्ण व्यवसाई के साथ हुई लूट, एसपी ने किया खुलासा