बैंकॉक से सूटकेस में 10 एनाकोंडा छिपाकर भारत पहुंचा शख्स,खोलकर देखा तो उड़ गए होश..

Mona Jha
By Mona Jha

Snakes in Plane:देश में सोने की तस्करी कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब दुर्लभ पशु-पक्षी स्मगलिंग होने लगी है। आय दिन लोग इस स्मगलिंग के धंधे में गिरफ्तार होते हैं, इसके बावजूद तस्करी का धंधा धड़ल्ले से हो रहा है। इतना ही नहीं बदलते समय के साथ तस्करी करने वाले भी नए-नए और अनोखे तरीके निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक तरीका बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर तस्करी का मामला सामने आया है। जिसे देख पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, इतना ही नहीं यकीन करना तक मुश्किल होगा। आपको बता दें कि इस बार तस्कर ने ड्रग्स की नहीं, बल्कि खतरनाक एनाकोंडा सांप की तस्करी की है।

Read more : बाबा रामदेव से सुप्रीम कोर्ट ने किए सवाल, पूछा-‘क्या माफीनामा उतना ही बड़ा है, जितना भ्रामक विज्ञापन था?’

बैग में 10 एनाकोंडा छिपाकर बेंगलुरु पहुंचा शख्स

दरअसल बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 10 पीले जिंदा एनाकोंडा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया गया है। यह शख्स बैंकॉक से अपने बैग में छुपा कर 10 एनाकोंडा को ला रहा था। वहीं इस मामले कि जानकारी बेंगलुरु कस्टम डिपार्टमेंट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी है।इस दौरान बेंगलुरु कस्टम डिपार्टमेंट ने कहा कि-” अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री को एयरपोर्ट रोका और उसके बैग की तलाशी ली गई। जिस दौरान उसके बैग से 10 एनाकोंडा बरामद हुए, फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं बेंगलुरु कस्टम डिपार्टमेंट ने आगे कहा कि-” आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। वाइल्डलाइफ ट्रैफिकिंग यानी वन्यजीव तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read more : क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi?स्मृति ईरानी ने कसा तंज बोली-‘सीट पर है जीजा जी की नजर’

एनाकोंडा को टीम ने वन्य जीव विभाग को सौंप दिया

वहीं बेंगलुरु कस्टम डिपार्टमेंट ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी तस्वीरें भी जारी की है। जब टीम ने शख्स को चेक-इन बैगेज वाले बैक की तलाशी ली तो हैरान रह गई, बैग के भीतर कुछ सफेद प्लास्टिक थे, जिनमें से एक अजीब तरह की आवाज आ रही थी, जिसके बाद टीम ने जब उसे खोला तो नजारा दंग कर देने वाला था। उस बैग में स्थित प्लास्टिक से 10 एनाकोंडा निकले, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। वहीं तुरंत शख्स को गिरफ्तार किया गया और एनाकोंडा को टीम ने वन्य जीव विभाग को सौंप दिया।

Read more : बारात का इंतजार करती रह गई दुल्हन, दुष्कर्म के आरोप में दूल्हा हुआ गिरफ्तार

कहां पाया जाता है पीला एनाकोंडा

आपके जानकारी के लिए बात दें कि पीला एनाकोंडा एक नदी प्रजाति है जो पानी के करीब ही पाई जाती है। पीले एनाकोंडा आमतौर पर पराग्वे, बोलीविया, ब्राज़ील के साथ-साथ उत्तरपूर्वी अर्जेंटीना और उत्तरी उरुग्वे में पाए जाते हैं। वहीं अगर हम भारतीय कानून की बात करें तो हमारे देश में वन्यजीव व्यापार और तस्करी अवैध माना गया है।

Share This Article
Exit mobile version