40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा शख्स!NDRF और दिल्ली पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां पर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक शख्स गिर गया है. पहले इस गहरे बोरवेल में एक बच्चे के गिरने की खबर सामने आई, लेकिन अभी वभी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि बोरवेल में बच्चा गिरा है या फिर कोई शख्स. सूचना पाकर मौके पर दिल्ली फायर सर्विस, NDRF और दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच चुकी है. बोरवेल के अंदर गिरे शऱ्स को बाहर निकाले का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Read More: Farmers Protest: किसानों का आज रेल रोको आंदोलन,दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगने की संभावना 

NDRF टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली पुलिस का कहना है कि देर रात लगभग 1.15 पर पीसीआर कॉल आई थी. जल बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि कोई शख्स चोरी करने आया था जो बोरवेल में गिर गया है. पुलिस के मुताबिक बोरवेल खुला हुआ था. अब गिरने वाला शख्स कौन है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि अभी तक उसकी पूछताछ के लिए किसी ने भी पुलिस से संपर्क नहीं साधा है.

फिलहाल मौके पर फायर टेंडर की पांच गाड़ियां मौजूद हैं. फायर विभाग के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची हुई है. ये बोरवेल जल बोर्ड का है. बोरवेल का चोड़ाई एक से डेढ़ फीट का है. ऐसे में एनडीआरएफ की टीम हर संभव कोशिश कर रही है कि बोरवेल के समांतर एक टनल खोदी जाए और उसके जरिए बच्चे को निकाला जाए. इस मामले में जल बोर्ड की लापरवारी सामने आई है.

पहली कोशिश रही नाकाम

आपको बता दे कि जिस बोरेवल में शख्स गिरा है, वो 40 फीट गहरा है. करीब 7 से 8 घंटे का समय बीत चुका है. अभी तक शख्स से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया है. ऐसे में बचाव दल की पहली कोशिश यही है कि वो किसी तरह शख्स से संपर्क कर पाएं. बता दे कि बोरवेल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित रूप से शख्स गिरा है. स्थानीय लोग एनडीआरएफी की टीम को बोरवेल की शिनाख्त करा रहे हैं, जिसमें शख्स को निकालने के लिए रस्सी भी डाला गया. हालांकि, शख्स या बच्चे को रस्सी से निकालने की कोशिशें नाकाम रही. यही वजह है कि रेस्क्य टीम एक अन्य बोरवेल खोदकर शख्स को बाहर निकालने की कोशिश करेगी.

Read More: Pakistan के 14वें राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी PM शहबाज शरीफ ने दी बधाई

Share This Article
Exit mobile version