ICICI Lombard Health Policy fraud : आम तौर पर देखा जाता है कि,कंपनियों से हेल्थ पॉलिसी लेना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल होता है इनसे क्लेम का पैसा वापस लेना.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आपने भी अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी कंपनी या बैंक की हेल्थ पॉलिसी ले रखी है तो उनके द्वारा किए जाने वाली धोखाधड़ी से पहले से सतर्क हो जाएं।
Read more : जर्मनी के बाद अमेरिका को भी भारत का दो-टूक जवाब,विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को भी किया तलब
ICICI लोम्बार्ड की हेल्थ पॉलिसी का शिकार शख्स
दरअसल,आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की हेल्थ पॉलिसी का शिकार हुए एक शख्स ने बताया कि,उन्होंने अपने परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की एक हेल्थ पॉलिसी ले रखी थी.जिसके तहत उन्होंने कंपनी के नियम एवं शर्तों का पालन करते हुए समय पर कंपनी को किया जाने वाला भुगतान जारी रखा।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले आदिल अहमद ने जनवरी 2023 में कंपनी की फैमिली फ्लोटर स्कीम के तहत हेल्थ पॉलिसी ले रखी थी.इस स्कीम के तहत उन्होंने जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक कंपनी को 27 हजार 594 रुपए का भुगतान भी किया था।
Read more : मुंबई और हैदराबाद का मैच आज ,जानें किस की झोली में आएगी जीत?
कैशलेस इलाज के लिए किया इनकार
19 फरवरी 2024 को आदिल अहमद ने अपनी 15 साल की बेटी हुमैरा खातून को तबियत बिगड़ने पर राजधानी लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां उनकी बेटी का इलाज करीब 5 दिनों तक चला.इसके बाद 24 जनवरी को बेटी की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कराया गया लेकिन इस दौरान अस्पताल में बेटी के इलाज में उनका करीब 1 लाख 36 हजार रुपये खर्च हो गया.बात जब अस्पताल में पेमेंट करने की आई तो आदिल अहमद ने अस्पताल प्रशासन को कंपनी की हेल्थ पॉलिसी का जिक्र किया तो कैशलेस के नाम पर इलाज की शुरुआत तो की लेकिन कंपनी ने 2 दिनों के बाद कैशलेस इलाज के लिए साफ मना कर दिया.इसके बाद पीड़ित शख्स ने इधर-उधर से व्यवस्था कर अस्पताल का 1 लाख 36 हजार रुपये का भुगतान किया।
Read more : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप..
रिंबर्समेंट को भी किया कैंसिल
यहां आपको बता दें कि,आदिल अहमद ने बेटी के इलाज के दौरान 1 लाख 36 हजार रुपये के भुगतान के लिए जब आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से संपर्क किया तो कंपनी की ओर से कैशलेस इलाज का मना कर रिम्बर्समेंट के लिए अप्लाई करने को कहा गया.इसके बाद जब उन्होंने रिंबर्समेंट के लिए कंपनी में अप्लाई किया तो कंपनी की ओर से उसे रिजेक्ट कर दिया गया.कंपनी की ओर से पीड़ित शख्स को एक रिजेक्शन क्लेम नंबर जारी किया गया जो इस बात का सबूत है कि,कंपनी ने उनको पहले खुद रिंबर्समेंट के लिए बोला लेकिन बाद में उन्होंने ये नंबर जारी करके 220101091691 उनके रिंबर्समेंट को कैंसिल कर दिया।