‘इंडिया’ गठबंधन को ममता ने दिया बड़ा झटका,अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का कर दिया ऐलान

Mona Jha
By Mona Jha

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन को ममता बनर्जी ने बड़ा झटका दे दिया है.अब तक गठबंधन में कई बार तकरार और एकजुटता न होने की खबरें आती रही हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन खबरों को अब पुख्ता कर दिया है कि,गठबंधन में सब कुछ ठीक तो नहीं चल रहा है.ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 2024 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है इससे कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल सभी विपक्षी दलों को बड़ा झटका लगा है।

Read More:UPPCS 2023 के नतीजे घोषित,Top 10 में किसने मारी बाज़ी,यहाँ देखिए पूरी लिस्ट…

ममता बनर्जी का बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

ममता बनर्जी ने कहा कि,कांग्रेस ने हमारे प्रस्ताव को ठुकरा दिया इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.उन्होंने कहा,कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई है.मैंने हमेशा कहा है कि,बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे.मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि,देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं….हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे.मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं,राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।

Read More:Bihar में चढ़ा राजनीति का सियासी पारा! CM Nitish की राज्यपाल से मुलाकात के बाद अटकलें तेज…

भाजपा नेताओं ने गठबंधन पर साधा निशाना

वहीं ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद भाजपा ने गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा है,गई भैंस पानी में…घमंडिया या झंडिया?भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है,पीएम मोदी को हराने के लिए ये लोग साथ आए थे.मगर घमंडिया गठबंधन में सबको पीएम बनना है…कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि,इनका निशाना भाजपा नहीं कांग्रेस है…गठबंधन के नेताओं का दिल एक नहीं है।

Read More:प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर Pakistan को लगी मिर्ची मथुरा,ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दी प्रतिक्रिया…

सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी

आपको बता दें कि,बीते कुछ समय से टीएमसी और कांग्रेस के बीच सब कुछ ठीक होता नहीं दिख रहा था.टीएमसी और कांग्रेस नेताओं के बीच अक्सर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी देखी जाती रही है.इससे ही संकेत मिल रहे थे कि,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘एकला चलो रे’ की नीति अपनाएंगी और अब चुनाव होने से पहले ही उन्होंने इसका ऐलान कर पुष्टि कर दी है।ममता बनर्जी के ऐलान के बाद तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

Read More:प्राण प्रतिष्ठा के अगले ही दिन Ram Lalla की एक झलक पाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कांग्रेस ने टीएमसी से पश्चिम बंगाल में 10 से 12 सीटों की मांग की थी लेकिन ममता बनर्जी ने कांग्रेस को राज्य में केवल 2 सीटें देने की पेशकश की थी.इससे पहले ममता बनर्जी ने स्पष्ट रुप से ये कहा कि,हमें कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.पश्चिम बंगाल में हम भाजपा को अकेले हराने में ही सक्षम हैं।जाहिर है,कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधते रहे हैं.मंगलवार को भी अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को अवसरवादी बताते हुए उन पर निशाना साधा है और कहा कि,कांग्रेस टीएमसी की दया पर चुनाव नहीं लड़ेगी।

Share This Article
Exit mobile version