ममता बनर्जी का BJP पर बड़ा आरोप , कहा-“19 लाख हिंदू बंगालियों के नाम निकाल दिए गए”

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024:देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के साथ ही 70 फीसदी चुनावी समर समाप्त हो गया है। चौथे चरण के मतदान को मिला कर अब तक कुल 379 सीटों पर चुनाव हो चुका है।इस बीच बाकी बचे 3 चरणों में 163 सीटों पर मतदान होना बाकी है। इस बीच लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है । इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। जहां उन्होंने सीएए-एनआरसी को एक साजिश बताते हुए कहा कि पीएम मोदी फिर आ गए तो भारत में चुनाव नहीं होंगे…

Read more : जनता के सवाल पर असहज दिखे राहुल गांधी…बोले ‘अब जल्द ही करना होगा’

“असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नामों को सूची से हटा दिया गया”

दरअसल लोकसभा चुनावों के चौथे चरण की वोटिंग के बीच में पश्चिम बंगाल के बनगांव में ममता बनर्जी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि -, ”मैं एनआरसी की अनुमति नहीं दूंगी, असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नामों को सूची से हटा दिया गया है, अगर वे मुझसे मेरे माता-पिता के प्रमाणपत्र के लिए पूछते हैं तो मैं उनका जन्मदिन भी नहीं जानती, मुझे कहां से प्रमाणपत्र मिलेगा। अगर वे आपसे 50 साल पहले के एक सर्टिफिकेट लाने के लिए कहते हैं तो आपको पहले बीजेपी उम्मीदवारों को सीएए के आवेदन करने के लिए कहना चाहिए, आप आवेदन क्यों नहीं कर रहे हैं, क्योंकि आप एक विदेशी बन जाएंगे? अगर वे ही आवेदन नहीं करेंगे, तो तुम क्यों आवेदन करोगे।”

Read more : जानी मानी टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम ने कार एक्सीडेंट में गंवाई जान,3 लोग बुरी तरह से घायल

“अगर पीएम मोदी फिर आए तो भारत में चुनाव नहीं होंगे”

ममता बनर्जी ने सीएए-एनआरसी को एक साजिश बताते हुए कहा, ”यह एक भयानक साजिश (सीएए-एनआरसी) है। एक और साजिश रची गई है और वह है समान नागरिक संहिता (यूसीसी), जिसमें अल्पसंख्यक, एससी -एसटी, ओबीसी और आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा और सिर्फ वन नेशन-वन पॉलिटिकल पार्टी लीडर रह जाएगा। अगर पीएम मोदी फिर आए तो भारत में चुनाव नहीं होंगे, भारत का संविधान खत्म कर दिया जाएगा, इतिहास और भूगोल बदल दिया जाएगा।”

Read more : वाराणसी में PM मोदी के रोड शो में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा,काशी नगरी में दिखेगी लघु भारत की झलक

“दीदी केंद्र में I.N.D.I.A गठबंधन को पावर में लाएगी”

इस दौरान ममता बनर्जी ने आगे कहा कि दीदी केंद्र में I.N.D.I.A गठबंधन को पावर में लाएगी, हम यहां पश्चिम बंगाल से मदद करेंगे। हम सभी पार्टी को मिलाकर I.N.D.I.A गठबंधन ही जीतेगी। कल तक हमारे पास जो हिसाब है, उसमें बीजेपी 190-195 सीटें और I.N.D.I.A गठबंधन को अब तक की संख्या में 315 सीटें मिलेंगी। मोदी नहीं आ रहे हैं।

Read more : स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल के PA पर लगाया मारपीट का आरोप,जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

400 तो दूर भाजपा 200 भी पार नहीं कर पायेगी

उन्होंने कहा कि इस बार 400 सीट तो दूर की बात है, दो सौ सीट भी भाजपा नहीं पार कर पायेगी। अधिक से अधिक 195 सीट पायेगी। इंडिया गठबंधन 300 से 315 सीट पायेगी। उन्होंने अर्जुन सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि दोष प्रधानमंत्री का नहीं है, बल्कि वह नहीं जानते है। दोष उन लोगों का है, जिनकी बातों पर उसे (अर्जुन सिंह) प्रत्याशी बनाया गया। नोआपाड़ा का बहुत ही प्रिय लड़का था विकास बोस। उसकी मौत के मामले को दबाया गया है। आप सभी लोग खुद समझ ले कि कौन गुनहगार है, नाम नहीं बताऊंगी।

Share This Article
Exit mobile version