बंगाल में खो रहा ममता सरकार का रूतबा,बढ़ रहा BJP का कुनबा,बीजेपी में शामिल हुए पूर्व जज

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Abhijit Gangopadhyay: देश भर में भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव से पहले कुनबा बढ़ता ही जा रहा है.अलग-अलग दलों से निकलकर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की होड़ लगी है.पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कई दलों के नेता एक के बाद एक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.हाल ही में टीएमसी के वरिष्ठ नेता तापस रॉय बीजेपी में शामिल हुए थे वहीं उनके बाद आज कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय आज बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी,प्रदेश अध्यक्ष सकुांत मजूमदार और अन्य नेताओ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Read More: ‘370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार हमेशा फायदा उठाते रहे’PM Modi का विपक्ष पर वार..

ममता सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी में शामिल होते हुए अभिजीत गंगोपाध्याय ने मौजूदा ममता बनर्जी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि,मैं ऑल इंडिया टीम में शामिल हो गया हूं.मैं टीम के अनुशासित सिपाही के रूप में काम करना चाहता हूं.आज कहने के लिए मेरे पास कुछ खास नहीं है लेकिन हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल से एक भ्रष्ट पार्टी को राज्य से बाहर करना है ताकि वे 2026 में सत्ता में न आ सकें.मैं इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ.मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे निभाऊंगा।

“न्यायाधीश के रूप में नहीं की कभी राजनीति”

न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देने के बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने उच्च न्यायालय मे न्यायाधीश के कार्यकाल को याद करते हुए बताया था कि मैंने एक न्यायाधीश के रूप में कभी राजनीति नहीं की.मैंने कभी भी कोई ऐसा राजनीतिक फैसला नहीं दिया,जो राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण हो.मैंने जो भी फैसले सुनाए,जो आदेश पारित किए, वो हमेशा मेरे सामने रखे गए तथ्यों के आधार पर दिए.इसके बाद उन्होंने अपने दिए गए फैसलों की बात करते हुए कहा कि,अगर कोई बहुत ज्यादा करप्ट है और उसका भ्रष्टाचार किसी न्यायाधीश के सामने आता है तो वो हमेशा उचित एजेंसी द्वारा भ्रष्टाचार की जांच कराने के पूरी कोशिश करते हुए ही काम करता है,मैंने भी वही किया है।

तमलुक से चुनाव लड़ने की आशंका

तमलुक की सीट की अगर बात करें तो ये हमेशा से ही राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का गढ़ रहा है.इस सीट पर 2009 से तृणमूल कांग्रेस लगातार जीतती आ रही है.ऐसे में अगर बीजेपी अभिजीत गंगोपाध्याय को इस सीट पर उम्मीदवार बनाती है तो उनके लिए ये एक चुनौती जैसी स्थिति हो सकती है लेकिन अभिजीत गंगोपाध्याय ने पार्टी चाहेगी तब ही चुनाव लड़ने की बात कही है।

जज के पद का किया अपमान-शशि पांजा

अभिजीत गंगोपाध्याय पर तृणमूल कांग्रेस उनके इस्ताफे के बाद से ही लगातार उन पर हमला करती दिख रही है.गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा,”उनके घर राजनीतिक हस्तियों का आना-जाना लगा रहता था. आज ये साफ हो गया है कि वो जज की बेंच पर बैठकर बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में थे उन्होंने जज के पद का अपमान किया है।

Read More: UP पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मुख्य आरोपी STF की गिरफ्त में,खुद को बताया Airforce का पूर्व कर्मी

Share This Article
Exit mobile version