West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्याकांड के पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इसको लेकर राज्य में तनाव की स्थिति बनी हुई है. राज्यभर में छात्र संगठनों और विपक्षी दलों द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. छात्र संगठनों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भी ममता सरकार पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है.
Read More: Hardik और Natasha ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली.. अब एक्ट्रेस ने बताया प्यार का मतलब
भाजपा ने किया राज्यव्यापी बंद का ऐलान
बताते चले कि इस घटना के विरोध में भाजपा ने राज्यभर में बंद का आह्वान किया है. भाजपा का कहना है कि कोलकाता में छात्रों के नबान्न आंदोलन के दौरान ममता सरकार की ओर से जिस प्रकार की बर्बरता दिखाई गई है, वह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है. बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने कहा कि राज्य में ममता बनर्जी के शासन में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, और सरकार इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है.
ममता बनर्जी पर आरोपियों को बचाने का आरोप
भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. पार्टी ने ममता को “तानाशाह” करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. भाजपा का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल की पॉलीग्राफ जांच कराई जानी चाहिए. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि विनीत गोयल ने प्रारंभ में इस मामले को आत्महत्या का मामला बताने का प्रयास किया था, जो सच्चाई से परे है.
महिला सुरक्षा पर भाजपा का हमला
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने ममता सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि राज्य में महिला सुरक्षा पर बोलना अब अपराध जैसा हो गया है. उन्होंने ममता बनर्जी के शासन में दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाओं के बढ़ने पर चिंता व्यक्त की है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, वह चिंताजनक है और यह संविधान का उल्लंघन है.” उन्होंने ममता बनर्जी की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठाए और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है.
निष्पक्ष जांच की मांग
भाजपा ने इस मामले में सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग की है. पार्टी का आरोप है कि ममता सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच की राह में रोड़ा बन रही है और अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है. भाजपा के अनुसार, इस मामले में पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
बंगाल में बढ़ता राजनीतिक तनाव
पश्चिम बंगाल में डॉक्टर दुष्कर्म-हत्याकांड के बाद राज्य का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. भाजपा ने इस घटना के विरोध में बंद का आह्वान कर ममता सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया है. ममता बनर्जी की सरकार पर लग रहे आरोपों और बढ़ते विरोध के बीच, राज्य की राजनीतिक स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. अब देखना होगा कि इस बंद के बाद सरकार और विपक्षी पार्टियों के बीच स्थिति क्या मोड़ लेती है.
Read More: Haryana में JJP और ASP का गठबंधन,दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद का नया राजनीतिक मोर्चा