Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल में कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर कांड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चारों तरफ से घिरी हुई दिखाई दे रही हैं।कहते हैं कि,इतिहास अपने आप को दोहराता है ऐसा ही कुछ इन दिनों राज्य की सीएम ममता बनर्जी के साथ होता दिख रहा है ममता बनर्जी के बुधवार को दिए एक बयान में उनका खोता आत्मविश्वास दिखाई दिया जिस आवाज और अपनी कुशल रणनीति के दम पर ममता बनर्जी अब तक पश्चिम बंगाल में अकेले अपने दम पर पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली बीजेपी का सामना करती रही हैं. वहीं अब रेप मर्डर केस के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शन से ममता बनर्जी का आत्मविश्वास डोलता दिखाई दे रहा।
विरोध प्रदर्शन से डगमगाया ममता बनर्जी का आत्मविश्वास
बुधवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भाषण में वो डर साफ दिखाई दिया जिस पर पूरे बंगाल में उनके खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं टीएमसी के छात्र विंग के स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा,अगर बंगाल में आग लगेगी तो अन्य राज्यों में भी ये आग लगेगी फिर ना असम बचेगा,बिहार,ओडिशा और मणिपुर में भी आग पहुंचेगी ये आग फिर दिल्ली तक जाएगी।ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा,कुछ लोग समझ रहे हैं ये बांग्लादेश है,मुझे बांग्लादेश बहुत पसंद है उनकी संस्कृति और खानपान हमारी तरह है लेकिन बांग्लादेश एक अलग देश है और भारत एक अलग देश है।
असम के सीएम ने दी ममता बनर्जी को चेतावनी
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस बयान पर बीजेपी बंगाल अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने बंगाल के हालातों पर गृह मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की।वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा,आपको असम को डराने की हिम्मत कैसे हुई?
हमें लाल आँखे मत दिखाइए आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश मत कीजिए आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता।कोलकाता में आज भी महिलाओं ने डॉक्टर रेप मर्डर केस में न्याय की मांग को लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Read More: Mukesh Ambani ने RIL निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा,बोनस शेयर देने का किया ऐलान
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने राज्यपाल से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार (Sukanto Majumdar) ने कहा,हमने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (C.V. Anand Bose) से मुलाकात की है और उन्हें आरजी कर की घटना और उसके बाद पश्चिम बंगाल में हुए विरोध प्रदर्शन,कल भाजपा द्वारा किए गए बंगाल बंद और टीएमसी की गुंडागर्दी और कल मुख्यमंत्री के मंच से दिए गए भाषण के बारे में विस्तार से सब कुछ बताया है..हमने उनसे इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कल बयान दिया है और जिस तरह की हिंसा यहां हो रही है उससे राज्य में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा होने वाली है…
हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं, हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि,बंगाल के लोगों की रक्षा के लिए, यहां के गणतंत्र की रक्षा के लिए संविधान द्वारा जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वह उठाएं। हमने उनसे कहा है…संविधान के अनुसार बंगाल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वह उठाएं। आज राज्यपाल दिल्ली जा रहे हैं, दिल्ली जाकर वे बात करेंगे…आज बंगाल के हालात देखकर हर कोई चिंतित है।
Read More: Afghanistan में 5.7 तीव्रता से डोली धरती, अब तक किसी जानमाल की हानि नहीं