Mamata Banerjee:देश में हो रहे आम चुनाव इस बार सात चरणों में संपन्न हो रहे हैं जिनमें से चार चरण का मतदान हो चुका है.पांचवे चरण के लिए मतदान 20 मई को होना है इससे पहले राजनीतिक दलों की ओर से बची हुई सीटों पर वोटरों को साधने की कश्मकश जारी है.इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने चार चरणों के चुनाव हो जाने के बाद इंडिया गठबंधन को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है.ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देने की बात कही है तभी से सवाल ये भी उठ रहे हैं कि,आखिर चार चरणों के मतदान के बाद ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को लेकर अपना समर्थन देने की बात क्यों कही है?
Read More:बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में BJP के पास कोई प्लान बी?अमित शाह ने दिया गजब का जवाब..
5वें चरण में पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर होगी वोटिंग
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 24 सीटों पर चार चरणों में मतदान हो चुका है और अब बची 18 सीटों के लिए राज्य में मतदान होना है.पांचवे चरण के मतदान में 20 मई को पश्चिम बंगाल की 7 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि,अगर इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनती हैं तो वो बाहर से सरकार को अपना समर्थन देंगी लेकिन इसके 24 घंटे बाद ही ममता बनर्जी अपने बयान से पलट गई और उन्होंने कहा कि,वो पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और इंडिया गठबंधन में किसी तरह की दरार नहीं पड़ने देंगी।
Read More:राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्वालियर में उमड़ी लाखों की भीड़
अधीर रंजन ने किया भरोसा करने से इनकार
आपको बता दें कि,ममता बनर्जी के पहले दिए बयान पर विपक्षी नेताओं की ओर से उनकी काफी आलोचना की जा रही थी विपक्ष के कई नेताओं ने उनके ऊपर बीजेपी के साथ जाने का आरोप लगाया था तो वहीं कई नेताओं ने उनको दोहरे चरित्र वाला बताया था।इस बीच अब जब ममता बनर्जी पहले दिए गए अपने बयान से पलट गईं और इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देने की बात कर रही हैं तो कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उनके ऊपर भरोसा करने से इनकार कर दिया है.अधीर रंजन चौधरी ने कहा,उनके ऊपर भरोसा मत करिए वो इंडिया गठबंधन छोड़कर भाग गई वो एक अवसरवादी नेता हैं जो बीजेपी के साथ भी जा सकती हैं.अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि,वो जान चुकी हैं इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है तो अव इंडिया गठबंधन के साथ आना चाहती हैं।
Read More:भदोही में बोले PM मोदी…ये TMC कहां से आ गई?’जो बंगाल जाने वाले UP के लोगों को गाली देती है’
ममता बनर्जी के यूटर्न से सवालों की झड़ी
चार चरणों के मतदान हो जाने के बाद ममता बनर्जी ने यूटर्न लिया तो जाहिर है सवाल उठना तय था.ममता बनर्जी ने अचानक अपने बयान से विपक्ष के कई नेताओं को हैरत में डाल दिया है क्योंकि इससे पहले तक वो इंडिया गठबंधन से दूरी बनाती दिख रही थी.उनके इसी रवैये को याद करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा,जब 70 फीसदी सीटों पर वोटिंग हो चुकी है तब ममता बनर्जी यू टर्न ले रही हैं.इससे पता लगता है कि,इंडिया गठबंधन का फायदा हुआ है.बीजेपी कहती थी कांग्रेस को 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी लेकिन अब बीजेपी को लगने लगा है उनकी हार हो रही है।