Mamata Banerjee ने CM केजरीवाल के परिवार से की मुलाकात,तानाशाही के खिलाफ ‘इंडिया’ की एकजुटता का दिया संदेश

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Mamata Banerjee ने CM केजरीवाल के परिवार से की मुलाकात,तानाशाही के खिलाफ 'इंडिया' की एकजुटता का दिया संदेश

Delhi News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान, ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी उपस्थित थे.

Read More: Budget पर संसद में बोले शत्रुघ्न सिन्हा,’बैसाखियों को खुश करने की कोशिश हाथों में पकड़ा दिया लॉलीपॉप’

बीजेपी पर कसा तंज

बताते चले कि इस मुलाकात के बाद, आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि तानाशाही के विरोध में ‘इंडिया’ एकजुट है. इस बयान के जरिए उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश के विभिन्न दल तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं.

राघव चड्ढा ने क्या कहा ?

राघव चड्ढा ने बताया कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) , अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थीं और उनके परिवार वालों से मिलने आईं थी. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी, माता-पिता से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. राघव चड्ढा ने कहा, “ममता बनर्जी ने संघर्ष की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी के साथ खड़े होने का संदेश दिया है.”

Read More: Negative Thoughts: नकारात्मक लोगों से दूर रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स..

बीजेपी पर लगाए गंभीर

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अरविंद केजरीवाल केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भाजपा पर हमलावर रहे हैं. ममता बनर्जी ने कई बार सार्वजनिक मंचों से भाजपा पर तीखे हमले किए हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाए हैं.

भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता

दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारें विभिन्न मौकों पर एक दूसरे के समर्थन में रही हैं. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अरविंद केजरीवाल दोनों ही भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के समर्थक रहे हैं और उनकी यह मुलाकात इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

आपसी सहयोग और समर्थन

इस मुलाकात से यह साफ है कि तानाशाही के विरोध में विपक्षी दलों के नेताओं के बीच आपसी सहयोग और समर्थन बढ़ रहा है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलना और उनके स्वास्थ्य की चिंता करना इसी एकजुटता का प्रतीक है. इससे यह भी जाहिर होता है कि विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Read More: Rajasthan विधानसभा में फिसली कांग्रेस विधायक की जुबान,सदन में दी सभापति को गाली

Share This Article
Exit mobile version